Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Vidhan Sabha winter Session 2025: सदन में बीजेपी अध्यक्ष किरण देव ने अपने हेल्थ मिनिस्टर श्यामबिहारी को क्यों घेरा?

Chhatisgarh Vidhansabha winter Session 2025: बीजेपी अध्यक्ष व विधायक किरण देव ने सदन में अपने स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायवाल को निर्माण कार्य में लेटलतीफी और कार्यालयों में चले रहे बाबूराज को लेकर जमकर घेरा।

Chhattisgarh Vidhan Sabha winter Session 2025: सदन में बीजेपी अध्यक्ष किरण देव ने अपने हेल्थ मिनिस्टर श्यामबिहारी को क्यों घेरा?
X
By Radhakishan Sharma

Chhatisgarh Vidhansabha winter Session 2025: रायपुर। बीजेपी अध्यक्ष व विधायक किरण देव ने सदन में अपने स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायवाल को निर्माण कार्य में लेटलतीफी और कार्यालयों में चले रहे बाबूराज को लेकर जमकर घेरा। विधायक ने कहा कि निर्माण कार्य की स्वीकृति और फंड की व्यवस्था होने के कारण टेंडर जारी होने में इतना विलंब क्यों हो रहा है। छह-छह महीने से टेंडर नहीं हो पा रहा है। यह क्या व्यवस्था है। विधायक होने के साथ ही किरण देव प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भी हैं। लिहाजा मंत्री को अपने प्रदेश अध्यक्ष व विधायक को सदन में जवाब देते नहीं बना। प्रदेश अध्यक्ष के कड़े रूख के चलते स्वास्थ्य मंत्री असहज महसूस कर रहे थे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव ने महारानी अस्पताल जगदलपुर में निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में सवाल दागे। मंत्री श्यामबिहारी से पूछा कि निर्माण कार्यों की स्वीकृति व फंड की व्यवस्था होने के बाद महज टेंडर जारी होने में इतना विलंब क्यों हो रहा है। छह महीने बाद भी टेंडर क्यों नहीं लग पा रहे हैं। उनके इस सवाल से यह संदेश भी गया कि विभागीय कामकाज में लगातार ढिलाई बरती जा रही है, स्वीकृति के छह महीने बाद भी टेंडर नहीं लग पा रहा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की नाराजगी भी सवालों में नजर आई। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पूछा कि यदि निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है तो निर्माण प्रारंभ नहीं किये जाने का क्या कारण है? इसके लिए कौन दोषी है ? कब तक कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा ? इन तीखे सवालों का मंत्री के पास जवाब ही नहीं था। लिहाजा वे विभागीय नियमों का हवाला देते नजर आए।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव ने पूछा कि महारानी अस्पताल, जगदलपुर में एमआरडी एवं हिमोडायलिसिस, पेलिएटिव केयर तथा कैंसर क्लिनिक का निर्माण किया जाना है? यदि हां तो निर्माण हेतु स्वीकृति कब प्रदान की गई? निर्माण में कितनी-कितनी राशि का व्यय संभावित है ? किस योजना अंतर्गत उक्त निर्माण कार्य किस मद से किया जाना है? निर्माण कार्यों हेतु प्रशासकीय स्वीकृति एवं तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है ? यदि हां तो निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति से अवगत करावें? यदि निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है तो निर्माण प्रारंभ नहीं किये जाने का क्या कारण है? इसके लिए कौन दोषी है ? कब तक कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा ?

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी देते हुए सदन को बताया कि जिला खनिज संस्थान न्यास, जिला बस्तर के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। प्राप्त प्रशासकीय स्वीकृति अनुसार एमआरडी भवन निर्माण में रू. 411.99 लाख एवं हिमोडायलिसिस, पेलिएटिव केयर तथा कैंसर क्लिनिक निर्माण में रू. 436.82 लाख का व्यय संभावित है। जिला खनिज संस्थान न्यास DMFT योजना अंतर्गत निर्माण कार्य, निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग जिला बस्तर द्वारा किया जाना है

महारानी अस्पताल, जगदलपुर में एमआरडी एवं हिमोडायलिसिस, पेलिएटिव केयर तथा कैंसर क्लिनिक का निर्माण कार्य के संबंध में मंत्री ने बताया कि वर्तमान में निविदा प्रक्रियाधीन है। निविदा खोलने की तिथि 24 दिसंबर 2025 निर्धारित है। वर्तमान में निविदा प्रक्रियाधीन होने के कारण निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया है। निर्माण कार्य पूरा होने की निश्चित समय-सीमा बताया जाना संभव नहीं है।

जनवरी में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रारंभ हो जाएगा

मंत्री ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव व सदन को जानकारी दी कि अगले महीने बस्तर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रारंभ हो जाएगा। इससे बस्तरवासियों के अलावा जवानों व अन्य लोगों को चिकित्सा सुविधा मिलेगी।

Next Story