Begin typing your search above and press return to search.

Chhatisgarh Vidhansabha Budget session 2025: रायपुर के मास्टर प्लान पर मंत्री ओपी चौधरी ने दी जानकारी...

Chhatisgarh Vidhansabha Budget session 2025: विधानसभा में आज रायपुर के मास्टर प्लान पर चर्चा हुई। मास्टर प्लान में पार्किंग, सड़कों पर जानकारी के अलावा मास्टर प्लान तैयार करने वाले अधिकारियों की जानकारी वित्त मंत्री ने विधानसभा में दी।

Chhatisgarh Vidhansabha Budget session 2025: रायपुर के मास्टर प्लान
X

op choudhary vidhan sabha

By Radhakishan Sharma

Chhatisgarh Vidhansabha Budget session 2025: रायपुर l आज विधानसभा में रायपुर में लागू मास्टर प्लान के बारे में मंत्री ओपी चौधरी ने जानकारी दी। नागरिकों के सुगम आवागमन के लिए चौड़ी सड़कों, गाइडलाइन,मास्टर प्लान, पार्किंग उद्यान का विस्तार और मास्टर प्लान तैयार करने वाले अधिकारियों की जानकारी मांगी थी।

रायपुर नगर में वर्तमान में लागू मास्टर प्लान के बारे में वित्त मंत्री से विधायक राजेश मूणत ने पूछा था कि क्या नगर में वर्तमान में लागू मास्टर प्लान तैयार करने में किन-किन अधिकारी/कर्मचारीगणों की सहभागिता थी ? एक-एक नाम, पदनाम सहित पूर्ण विवरण दें। क्या किसी भी शहर का मास्टर प्लान तैयार करते समय शहर में भविष्य में पार्किंग की व्यवस्था, उद्यान का विस्तार, खेल मैदान की पर्याप्त संख्या, आम सभा या किसी बड़े कार्यक्रम के लिए विशाल स्थल, नागरिकों के सुगम आवागमन के लिए चौड़ी-चौड़ी सड़कें, आदि गाईडलाईन का ध्यान रख मास्टर प्लान तैयार किया जाता है? यदि हां तो क्या इस मास्टर प्लान को तैयार करते समय इन सब विषयों का ध्यान रखा गया? यदि नहीं तो क्यों तथा इसकी जिम्मेदारी किसकी है ? जिम्मेदारी का निष्पादन नहीं करने वालों पर क्या कार्यवाही प्रस्तावित है ?

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि रायपुर नगर में वर्तमान में लागू मास्टर प्लान तैयार करने में

सम्मिलित योजना दल में विभिन्न अधिकारी/कर्मचारीगणों की सहभागिता थी, जो निम्नानुसार है:- (1) जय प्रकाश मौर्य (आई.ए.एस.), संचालक (2) संदीप बांगड़े, अपर संचालक (3) भानुप्रताप सिंह पटेल, उपसंचालक (4) कमला सिंह, सहायक संचालक (5) रोजी सिन्हा, सहायक संचालक (6) मेघा चावड़ा, सहायक संचालक (7) गणेश राम तुरकाने, सहायक संचालक (8) ऐश्वर्य जायसवाल, सहायक संचालक (9) चन्द्रशेखर जगत, सहायक संचालक (10) हेमा सिंह, वरिष्ठ शोध सहायक (11) ललिता अनिल बघेल, वरिष्ठ शोध सहायक (12) ममता दुबे, वरिष्ठ शोध सहायक (13) यमुना ध्रुव, वरिष्ठ मानचित्रकार (14) श्री बी. केरकट्टा, उप-अभियंता (15) विवेक भारती, सहायक मानचित्रकार । उक्त के संबंध में (यूआरडीपीएफआई) दिशा निर्देशों एवं नियोजन मापदण्डों के अनुसार मास्टर प्लान तैयार किया जाता है।

Next Story