Chhattisgarh Train News: बढ़ती गर्मी में रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द...
Chhattisgarh Train News: रेलवे ने इस कार्य के पूर्ण होने के फलस्वरूप बिलासपुर-चांपा के बीच सभी गाड़ियो के परिचालन के समय में बचत होने के चलते रेल यात्रियो को सीधा लाभ मिलेगा है।
Chhattisgarh Train News: बिलासपुर। इन दिनों गर्मी बढ़ने लगी है,ऐसे में आप अगर गर्मियों की छुट्टियों में घूमने फिरने का प्लान बनाने की सोच रहे हैं तो ये खबर बिल्कुल आपके ही लिए है।
दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर रेल मण्डल में विद्युतीकरण का कार्य चलत 8 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने इस कार्य के पूर्ण होने के फलस्वरूप बिलासपुर-चांपा के बीच सभी गाड़ियो के परिचालन के समय में बचत होने के चलते रेल यात्रियो को सीधा लाभ मिलेगा है। इस कार्य के फलस्वरुप जिन गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा उसकी जानकारी इस प्रकार है...
रद्द होने वाली गाडियां
01. 24 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर एवं रायगढ़ से चलने वाली 08738/08735 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।
02. 24 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर एवं रायगढ़ से चलने वाली 08737/08736 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।
03. 24 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर एवं कोरबा से चलने वाली 08732/ 08731 बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।
04. 24 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर एवं गेवरारोड से चलने वाली 08734/ 08733 बिलासपुर-गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।