Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Top News Today: ओबीसी कार्डः बीजेपी ने 85 में से 31 टिकिट पिछड़े वर्ग से, कांग्रेस की पहली लिस्ट 11 को, पढ़िये दिन भर की टॉप खबरें

Chhattisgarh Top News Today: ओबीसी कार्डः बीजेपी ने 85 में से 31 टिकिट पिछड़े वर्ग से, कांग्रेस की पहली लिस्ट 11 को, पढ़िये दिन भर की टॉप खबरें
X
By Sandeep Kumar Kadukar

Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। चुनाव आयोग द्वारा आज छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान कर दिया। इसके कुछ देर बाद भाजपा ने 64 प्रत्याशियों के साथ अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। दोनों सूची के 85 में से भाजपा ने ओबीसी वर्ग से 31 नेताओं को टिकिट दिया है। इनमें बिल्हा- धरमलाल कौशिक, लोरमी- अरुण साव, रायगढ़- ओपी चौधरी, सक्ती- नारायण चंदेल, कुरुद- अजय चंद्राकर, कटघोरा- प्रेमचंद पटेल, मनेंद्रगढ़- श्याम बिहारी जायसवाल, साजा- ईश्वर साहू, वैशालीनगर- रिकेश सेन, दु्र्ग शहर- गजेंद्र यादव, दुर्ग ग्रामीण- ललित चंद्राकर, गुंडरदेही- वीरेंद्र कुमार साहू, संजारी बालोद-राकेश य़ादव, धमतरी- रंजना साहू, महासमुंद-योगेश्वर राजू सिन्हा, जैजैपुर- कृष्णकांत चंद्रा, सक्ती- खिलावन साहू, डोंगरगांव- भरतलाल वर्मा, रायपुर ग्रामीण- मोतीलाल साहू, बलौदा बाजार- टंकराम वर्मा, पाटन- विजय बघेल,खुज्जी-गीता घासी साहू, राजिम- रोहित साहू, अभनपुर- इंद्रकुमार साहू, खल्लारी- अलका चंद्राकर, कोरबा- लखनलाल देवांगन, खरसिया-महेश साहू शामिल हैं। पता चला है, कांग्रेस 11 अक्टूबर की पहली सूची जारी करेगी। पढ़िये आज दिन भर की टॉप खबरें...

CG में 14 महिलाओं को टिकिट: केंद्रीय मंत्री सहित 4 सांसदों को भाजपा ने उतारा रण में, देखिए किन्हें मिली टिकिट

CG- 4 ठाकुरों के चलते कटी BJP की सीटिंग ठाकुर विधायक की टिकिट, पढ़िए खबर विस्तार से...

बिग ब्रेकिंग: CG BJP प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, बीजेपी की लिस्ट आई सामने, इन्हें बनाया गया उम्मीदवार

सियासत CD की: पैसा खुदा तो नहीं...पर खुदा से कम भी नहीं...ये थी पहली सीडी, 2017 में आई सेक्स सीडी...दोनों पर बवाल...

अफसरों पर लटकी तलवार: कलेक्टर, एसपी को हटाने इस बार चुनाव आयोग एकतरफा ले सकता है फैसला, पेनल मांगने की बजाए खुद करेगा पोस्टिंग!

कलेक्‍टरों को अगले 24, 48 और 72 घंटे करना होगा यह काम, लापरवाही हुई तो....

आपके यहां कब होगा चुनाव, NPG पर देखिए चुनाव का डिटेल प्रोग्राम...

बजा चुनावी बिगुलः 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान, देखिए किस राज्य में कब होगा नामंकन, कब होगी वोटिंग और वोटों की गिनती

CG Police Transfer: आचार संहिता लगने के कुछ ही समय पहले दो जिलों के एसपी ने पुलिसकर्मियों का किया फेरबदल....


Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story