Chhattisgarh Top News Today: ओबीसी कार्डः बीजेपी ने 85 में से 31 टिकिट पिछड़े वर्ग से, कांग्रेस की पहली लिस्ट 11 को, पढ़िये दिन भर की टॉप खबरें
Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। चुनाव आयोग द्वारा आज छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान कर दिया। इसके कुछ देर बाद भाजपा ने 64 प्रत्याशियों के साथ अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। दोनों सूची के 85 में से भाजपा ने ओबीसी वर्ग से 31 नेताओं को टिकिट दिया है। इनमें बिल्हा- धरमलाल कौशिक, लोरमी- अरुण साव, रायगढ़- ओपी चौधरी, सक्ती- नारायण चंदेल, कुरुद- अजय चंद्राकर, कटघोरा- प्रेमचंद पटेल, मनेंद्रगढ़- श्याम बिहारी जायसवाल, साजा- ईश्वर साहू, वैशालीनगर- रिकेश सेन, दु्र्ग शहर- गजेंद्र यादव, दुर्ग ग्रामीण- ललित चंद्राकर, गुंडरदेही- वीरेंद्र कुमार साहू, संजारी बालोद-राकेश य़ादव, धमतरी- रंजना साहू, महासमुंद-योगेश्वर राजू सिन्हा, जैजैपुर- कृष्णकांत चंद्रा, सक्ती- खिलावन साहू, डोंगरगांव- भरतलाल वर्मा, रायपुर ग्रामीण- मोतीलाल साहू, बलौदा बाजार- टंकराम वर्मा, पाटन- विजय बघेल,खुज्जी-गीता घासी साहू, राजिम- रोहित साहू, अभनपुर- इंद्रकुमार साहू, खल्लारी- अलका चंद्राकर, कोरबा- लखनलाल देवांगन, खरसिया-महेश साहू शामिल हैं। पता चला है, कांग्रेस 11 अक्टूबर की पहली सूची जारी करेगी। पढ़िये आज दिन भर की टॉप खबरें...
CG- 4 ठाकुरों के चलते कटी BJP की सीटिंग ठाकुर विधायक की टिकिट, पढ़िए खबर विस्तार से...
कलेक्टरों को अगले 24, 48 और 72 घंटे करना होगा यह काम, लापरवाही हुई तो....
आपके यहां कब होगा चुनाव, NPG पर देखिए चुनाव का डिटेल प्रोग्राम...