Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh: मर्डर से दहली राजधानी, कल बेटी और आज मिली मां की लाश, रायपुर में बीते 48 घंटों में 5 मर्डर..

Chhattisgarh: राजधानी रायपुर में बीते 48 घंटे में पांच मर्डर से हडकंप मच गया है। कल जिस लड़की की लाश नाले में मिली थी आज उसकी मां की लाश उसके घर में मिली। पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर मौजूद है।

Chhattisgarh: मर्डर से दहली राजधानी, कल बेटी और आज मिली मां की लाश, रायपुर में  बीते 48 घंटों में 5 मर्डर..
X
By Sandeep Kumar

Chhattisgarh: रायपुर। बीते 48 घंटों में पांच मर्डर से राजधानी रायपुर थर्रा उठी है। एक के बाद एक हो रही घटनाओं से पुलिस की साख और पुलिस की कार्यशैली पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं। कल जिस लड़की की लाश खमतराई इलाके के एक नाले में मिली थी। आज सुबह उसकी मां की लाश उसके घर में पड़ी मिली। पुलिस आशंका जता रही है कि महिला की भी हत्या की गई और फिर बेटी को भी मौत के घाट उतार दिया गया।

पुलिस जांच में पता चला है कि महिला और उसकी बेटी को आसपास के लोगों ने 31 तारीख को देखे थे। इधर, एक जनवरी की सुबह लड़की की लाश रावाभांठा के एक सुखे नाले में मिली। लड़की की शिनाख्त धनेली निवासी के रूप में की गई। धनेली गांव के ग्रामीणों को जब इसकी खबर मिली तो वो लोग इसकी जानकारी देने मृतिका की मां के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देखा कि महिला के घर का दरवाजा बाहर से बंद था। उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई और अन्दर झांक कर देखे तो महिला का शव नीचे लगे बिस्तर पर पड़ा हुआ था, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

मृत महिला धरसींवा, सिलतरा चौकी क्षेत्र के धनेली गांव की रहने वाली थी। पुलिस जांच में पता चला है कि महिला अत्यंत गरीब थी और घर में बिजली तक नहीं थी। 31 दिसंबर को महिला की बेटी पड़ोसी के घर में मोबाइल चार्ज पर लगाई थी। बताया जा रहा है कि महिला और उसकी बेटी ही घर पर रहती थी। महिला के पति की मौत कुछ सालों पहले ही हो चुकी थी।

पुलिस आशंका जता रही है कि महिला और उसकी बेटी की हत्या 31 दिसम्बर की रात को की गई। वारदात के बाद आरोपियों ने महिला के घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और बालिका के शव को घर से दो किलोमीटर दूर खमतराई स्थित सुखे नाले में फेंक दिया।

फिलहाल दोनों हत्या किन परिस्थियों में की गई ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा। वहीं, मां बेटी की हत्या के बाद इलाके में हडकंप मच गया है।

31 तारीख को भी डबल मर्डर

नये साल के एक दिन पहले राजधानी में डबल मर्डर से हडकंप मच गया। छह बदमाशों ने मिलकर बजरंग दल के नेता और उसके साथी की बेरहमी से हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। साथ ही पदाधिकारियों ने पुलिस को चेतावनी दी थी कि अगर सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उनके द्वारा राजधानी में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया।

दरअसल ये पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के काला पुतला चौक चंगोराभाठा स्थित मैदान का है। 30 दिसंबर की देर रात कृष्णा यादव व सचिन बड़ोले बैठे हुए थे। थोड़ी दूर पर ही उसी मोहल्ले के छह अन्य युवक भी आग जलाकर बैठे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आग सेक रहे छह युवकों ने धारदार हथियार और पत्थर से कृष्णा यादव व सचिन बडोले पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। घटना में दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई।

इस हत्याकांड के बाद सभी छह आरोपी मौके से भाग निकले। बताया जा रहा है कि मृतकों में सचिन बड़ोले बजरंग दल का खंड संयोजक था।

इधर, बजरंग दल के नेता की हत्या की खबर सुनकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेता मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने भी मामले में कार्रवाई करते हुये सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं, पुलिस ने कहा कि दोनों पक्ष के लोग एक ही मोहल्ले के निवासी थे।

सेजबहार क्षेत्र में भी हत्या

साल के पहले दिन 1 जनवरी 2025 को राजकुमार शर्मा 60 वर्ष की किसी ने ईंट से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में एक संदेही को हिरासत में लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story