Chhattisgarh: थाने के अंदर मारपीट, BSP के अधिकारी की बेटी ने ड्राइवर के साथ की लव मैरिज, थाने पहुंचे लड़के-लड़की के परिजनों के बीच जमकर हाथापाई...
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर में लव मैरिज के बाद थाने पहुंचे लड़के और लड़की पक्ष वालों के बीच जमकर मारपीट देखने को मिली। लड़की पक्ष और लड़के पक्ष के लोग एक दूसरे के साथ भीड़ गये। इस दौरान लड़की के ससुर का सिर फट गया। लड़की ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके परिजनों ने ये मारपीट की है।
जानिए घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला भिलाई नगर के सेक्टर छह स्थित महिला थाना क्षेत्र का है। बीएसपी के अधिकारी स्वतंत्र ताम्रकर की बेटी शवी ताम्रकार ने बीते 6 नवंबर को रायपुर के रहने वाले आशुतोष देशपांडे से लव मैरिज की थी। लड़की जब घर से निकली थी तो इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। परिजनों ने अपनी बेटी के लापता होने की सूचना भिलाई थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस युवती की तलाश कर ही रही थी। इसी बीच लड़की और लड़का दोनों अपनी शादी की जानकारी देने नेवई थाने पहुंचे। थाने में जानकारी देने के बाद दोनों को घर जाने दे दिया गया।
दोनों पक्ष पहुंचे थे थाने
इधर लड़की के पिता ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद युवक और युवती को पुलिस ने महिला थाने बयान दर्ज कराने की सलाह दी। युवती अपने पति, ससुर के साथ वकील को लेकर महिला थाने बयान दर्ज कराने पहुंची। बेटी के थाने पहुंचने की जानकारी जैसे ही उसके परिजनों को मिली तो उसके पिता सहित परिजन भी महिला थाने पहुंचे।
दोनों पक्षों के थाने पहुंचने पर लड़की और लड़के पक्ष के लोगों के बीच जमकर बहस थाने के अंदर ही होने लगी। इतना ही नहीं दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई। हाथापाई की घटना में लड़की के ससुर का सिर फट गया, जिसे उपचार के लिए रात में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया।
युवती ने परिजनों पर लगाया मारपीट
बीएसपी के अधिकारी की बेटी शैवी ताम्रकार ने अपने माता-पीटा और रिश्तेदारों पर मारपीट का आरोप लगाया है। उसने मीडिया को दिये बयान में कहा कि उसके परिजन यहां आये और उसके ससुर और उसे पुलिस के सामने ही बेदम पीटने लगे। घटना में उसके ससुर का सिर फट गया है। युवती के वकीलों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि युवती के परिजनों का सहयोग पुलिस कर रही है। तभी पुलिस के सामने ये मारपीट की गई और नवविवाहिता की शिकायत भी दर्ज पुलिस नहीं की गई।
बता दें कि शैवी ताम्रकार जिस स्कूल में पढ़ाती थी, उसी स्कूल में आशुतोष देशपांडेय ड्राइवर है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हुआ, जिसके बाद दोनों ने रायपुर के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। फिलहाल मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।