Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Tehsildar News: आनलाइन कृषक पंजीयन में लापरवाही, 6 तहसीलदारों को शोकाज नोटिस, निलंबन का बढ़ा खतरा...

Chhattisgarh Tehsildar News: केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना एग्रीस्टेक परियोजना में लापरवाही बरतने वाले छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के 6 तहसीलदारों को कलेक्टर अवनीश शरण ने शोकाज नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में तीन दिनों के भीतर जवाब देने कहा है। संतोषजनक जवाब ना मिलने पर निलंबन की कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। देखें कलेक्टर का नोटिस।

Chhattisgarh Tehsildar News: आनलाइन कृषक पंजीयन में लापरवाही, 6 तहसीलदारों को शोकाज नोटिस, निलंबन का बढ़ा खतरा...
X
By Gopal Rao

Chhattisgarh Tehsildar News: बिलासपुर। केंद्र सरकार ने देशभर के किसानों का एग्रीस्टेक परियोजना के तहत देशभर के किसानों का आनलाइन पंजीयन का निर्देश दिया है। इसके लिए डेड लाइन भी तय कर दिया है। 15 मार्च 2025 तक शत-प्रतिशत किसानों का आनलाइन पंजीयन करना अनिवार्य है। बिलासपुर जिले के तहसीलों में किसानों के आनलाइन पंजीयन में अफसरों ने जमकर लापरवाही बरती है। नाराज कलेक्टर ने जिले के सभी 6 तहसीलदारों को शोकाज नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब पेश करने का निर्देश दिया है। शाेकाज नोटिस में यह भी चेतावनी दी है कि जवाब संतोषजनक ना पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

किसानों के रजिस्ट्रेशन में लापरवाही बरतने वाले 6 तहसीलदारों को कलेक्टर ने शोकॉज नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए हैं, वहीं यह भी कहा है कि उन्हें तीन दिन के भीतर जवाब देना होगा। यदि वे जवाब नहीं देंगे तो उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई होगी। कलेक्टर अवनीश शरण ने पीएम आवास में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर जनपद पंचायतों के सीईओ के खिलाफ सीधे कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

किसानों के एग्रीस्टेक परियोजना के तहत आनलाइन पंजीयन में लापरवाही बरतने वाले बिलासपुर, बेलतरा, बिल्हा, मस्तूरी, सकरी, सीपत और तखतपुर के तहसीलदार को शोकॉज नोटिस दिया गया है। जिले के सभी तहसीलों में 30 फीसदी से कम रजिस्ट्रेशन हुआ है।


Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story