Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh: सब इंस्पेक्टर की मौतः यूपी से आरोपी को पकड़कर लौटते वक्त पुलिस की वाहन पलटी, दो कांस्टेबल घायल...

Chhattisgarh:उत्तर प्रदेश से आरोपी को पकड़कर लौट रही पुलिस वाहन पलट गई। इस हादसे में वाहन सवार सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया...

Chhattisgarh: सब इंस्पेक्टर की मौतः यूपी से आरोपी को पकड़कर लौटते वक्त पुलिस की वाहन पलटी, दो कांस्टेबल घायल...
X
By Sandeep Kumar

Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिला में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दुष्कर्म के आरोपी को यूपी से गिरफ्तार कर कोरबा लौट रही पुलिस की वाहन हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में वाहन सवार एसआई की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सब इंस्पेक्टर विलायत अली कोरबा के पाली थाना में पदस्थ थे। वहीं, इस हादसे में दो आरक्षक और ड्राइवर घायल हो गये। बताया जा रहा है कि एक कांस्टेबल गंभीर है, जिनका उपचार अस्पताल में जारी है।

जानकारी के मुताबिक, बीते छह नवंबर को पाली थाना पुलिस की एक टीम दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने के लिए यूपी के कानपुर गई हुई थी। यहां से आरोपी को गिरफ्तार कर वापस पाली थाना लौट रही थी। टीम में एक सब इंस्पेक्टर, दो कांस्टेबल और एक चालक व आरोपी था। सभी आज सुबह गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला पहुंचे थे। उनकी गाड़ी जैसे ही वेंकटनगर रोड से गौरेला की ओर आने वाली सड़क पर मेंढूका गांव पहुंची थी। इसी दौरान अचानक एक कुत्ता वाहन के सामने आ गया। ड्राइवर ने कुत्ते को बचाने के चक्कर में वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 4 बार पलटते हुये सड़क से 50 मीटर अंदर चले गई।

इस हादसे में स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गये। दर्दनाक हादसे में सब इंस्पेकटर की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल आरक्षक शैलेंद्र तंवर को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। साथ ही चालक और एक आरक्षक को हल्की चोट आई है। हादसे के दौरान वाहन को गोपी नागवंशी चला रहा था। हादसे की सूचना के बाद गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसआई के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

वहीं, सब इंस्पेक्टर की मौत के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। कोरबा पुलिस में भी शोक की लहर है।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story