Chhattisgarh SIR Voter List: छत्तीसगढ़ में आज जारी होगी SIR की ड्राफ्ट-वोटर लिस्ट, सूची में नाम है या नहीं? मतदाता मोबाइल से ऐसे करें चेक
Chhattisgarh SIR Voter List: विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) से जुड़ी बड़ी अपडेट है. भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) आज, 23 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल जारी करने (CG SIR Draft Voter List) वाला है.

Chhattisgarh SIR Voter List
Chhattisgarh SIR Voter List: रायपुर: विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) से जुड़ी बड़ी अपडेट है. भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) आज, 23 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल जारी करने (CG SIR Draft Voter List) वाला है. साथ ही मध्यप्रदेश औरकेरल के लिए भी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक़, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 23 दिसंबर 2025 को में प्रारूप (ड्राफ्ट) मतदाता सूची जारी करेगा. मुख्य निवार्चन अधिकारी शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस संबंध में जानकारी देंगे. फिर मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) और जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) द्वारा सभी मान्यता-प्राप्त राजनीतिक दलों को को हार्ड कॉपी दी जाएगी.
जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची को सीईओ और डीईओ की आधिकारिक वेबसाइटों पर भी अपलोड किया जाएगा. जहाँ जाकर मतदाता अपना देख सकते हैं. प्रारूप (ड्राफ्ट) मतदाता सूची में मतदाता के नाम, उम्र, पता और अन्य जानकारी दर्ज होगी. साथ ही ही मतदाता इसके बाद अपना नाम जोड़ने, हटाने और सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं. नाम कटा है या नहीं इसके लिए मतदाता ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से अपना नाम चेक सकते हैं.
ऑफलाइन नाम कैसे चेक करें?
मतदाता को ऑफलाइन अपना नाम चेक करने के लिए अपने पास के किसी लोकल पोलिंग बूथ पर जाना होगा. जहाँ वो जाकर बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से संपर्क कर लिस्ट देख सकते हैं.
ऑनलाइन कैसे चेक करें?
सबसे पहले वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाएं.
वहां, "Search Your Name in Electoral Roll" पर क्लिक करें.
फिर, अपना वोटर आईडी नंबर डालें, राज्य चुनें, कैप्चा भरकर सर्च करें.
आपका नाम इलेक्टोरल रोल में मिल जाएगा.
आप चाहे तो, Mobile Number और अपनी पर्सनल डिटेल से ड्राफ्ट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का लिंक इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट https://ceochhattisgarh.nic.in/ पर जारी कर दिया जाएगा. जहाँ से सीधे अपना नाम देख सकते हैं.
मतदाता Download Electoral रोल क्लीक कर सभी डालने के बाद अपना नाम देख सकते हैं.
