Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Satta King, Online Satta: किराए के मकान में चल रहा था ऑनलाइन सट्टे का कारोबार, 16 मोबाइल, लैपटॉप, नगद जब्त...

Chhattisgarh Satta King, Online Satta: किराए के मकान में चल रहे आनलाइन सट्टे के कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 1.80 लाख रुपए नगद,16 मोबाइल व लैपटॉप जब्त किया है।

Chhattisgarh Satta King, Online Satta: किराए के मकान में चल रहा था ऑनलाइन सट्टे का कारोबार, 16 मोबाइल, लैपटॉप, नगद जब्त...
X

Chhattisgarh Satta King, Online Satta

By Gopal Rao

Chhattisgarh Satta King, Online Satta: बिलासपुर। एसीसीयू और सरकंडा पुलिस की टीम ने अशोक नगर स्थित किराए के मकान में चल रहे आनलाइन सट्टे के कारोबार का पर्दाफाश किया है। मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक लाख 80 हजार रुपये, बैंक पासबुक, 16 मोबाइल, लैपटाप जब्त किया है। आरोपित युवक को न्यायालय में पेश किया गया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

एएसपी उदयन बेहार और एसीसीयू के प्रभारी एएसपी अनुज कुमार ने बताया कि सरकंडा क्षेत्र के अशोक नगर स्थित किराए के मकान से आनलाइन सट्टा चलाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर घुटकू निवासी सुरेश प्रजापति(32) को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने टेलीग्राम पर संपर्क कर सट्टा एप का मास्टर आइडी लिया था। इससे वह अलग-अलग जगहों पर किराए का मकान लेकर सट्टा चला रहा था। उसके पास से पुलिस को तीन एलईडी टीवी, 16 मोबाइल, दो लैपटाप, दो सीपीयू, दो प्रिंटर, राउडर और 30 से अधिक मोबाइल सिम व सात बैंक पास बुक मिले हैं। इसके अलावा दो चेक बुक और अलग-अलग बैंकों के 14 एटीएम कार्ड पुलिस ने जब्त किया है। आरोपी के पास दो रजिस्टर मिले हैं। इसमें लाखों के लेनदेन का हिसाब है।

65 फीसदी राशि भेजता था: मास्टर मांइड को

एएसपी अनुज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आनलाइन सट्टा की आइडी आनलाइन संपर्क कर लिए जाने की बात सामने आई है। आरोपित ने बताया कि मास्टर आइडी से सट्टे में कमाए रुपयों का 65 प्रतिशत वह सट्टा एप के मास्टर माइंड को देता था। 35 प्रतिशत राशि को वह अपने पास रखता था। उसके बैंक खाते की जांच की जा रही है। इससे सट्टा एप चलाने वालों की जानकारी मिलने की बात कही जा रही है। इसके अलावा उसके मोबाइल की जांच चल रही है। इससे सट्टा एप चलाने वाले पूरे गिरोह के सामने आने की बात कही जा रही है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story