Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh: RTO की कैसी बेहिसाब कमाई, भतीजी ने 25 लाख की कार बॉयफ्रेंड को गिफ्ट किया, दो किलो सोने के बिस्किट भतीजी के दोस्तों ने पार कर डाला

Chhattisgarh: चोर का माल चंडाल खाए, यह मुहावरा यहां सटीक बैठता है। जशपुर के आरटीओ की भतीजी ने चार बार में पांच करोड़ का माल पार कर दिया। भतीजी ने जहां छुपाया था, उसके दोस्तों ने इसमें से दो किलो सोने का बिस्किट पार कर दिया। मगर आरटीओ साब को पता ही नहीं चला। पुलिस ने जब चोरी का वृत्तांत सुना, तो उसके भी होश उड़ गए।

Chhattisgarh: RTO की कैसी बेहिसाब कमाई, भतीजी ने 25 लाख की कार बॉयफ्रेंड को गिफ्ट किया, दो किलो सोने के बिस्किट भतीजी के दोस्तों ने पार कर डाला
X
By Sandeep Kumar

Chhattisgarh: जशपुर। हालांकि, जशपुर आरटीओ की पत्नी ने पुराने बिल वगैरह के जरिये 51 लाख की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मगर जशपुर पुलिस ने जब आरटीओ के भतीजी और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने अपने चचा के घर से पांच करोड़ के माल उड़ाए थे।

जशपुर के आरटीओ की भतीजी ने चोरी की शुरूआत आईफोन के लिए किया। उसे इसके लिए पैसों की जरूरत थी। पलंग के दीवान में रखे सूटकेस खोलने पर जब रुपयों का ढेर दिखा तो उसकी नीयत बदल गई। उसने एक साथ दो लाख रुपए पार कर दिए। इसके बाद सिलसिला चल पड़ा। दूसरी बार में एक-एक किलो सोने के बिस्किट उड़ाए, फिर 22 और छोटे बिस्किट। इन छोने बिस्किट्स में 800 ग्राम के बिस्किट झारखंड में जाकर बेचा और उस पैसे को अपने दोस्त के अकाउंट में जमाकर रांची के टाटा मोर्टस में आरटीजीएस करा बॉयफ्रेंड के लिए 25 लाख में हैरियर कार खरीदा।

दोस्तों ने पार कर दिया 2 किलो गोल्ड

आरटीओ की भतीजी लीव इन में अपने बॉयफें्रड के साथ रहती थी। आरोपियों ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि एक-एक किलो के दो बिस्किट उन्होंने अपने घर में छिपाए थे। रांची से जब कार खरीदकर घर लौटे तो देखा ताला बदल गया है। किसी ने दूसरा ताला लगा दिया है। ताला तोड़कर जब भीतर गए तो सूटकेस से दो किलो के बिस्किट गायब थे। चूकि चोरी का माल था, इसलिए पुलिस में उसकी रिपोर्ट लिखा नहीं सकते थे। इसलिए अपने स्तर पर पड़ताल की। मगर जब मायूसी हाथ लगी तो भतीजी ने अपने सहेली के साथ मिलकर फिर आरटीओ चाचा के घर सेंध लगाई। मगर इसके एक दिन बाद चाचा के घर वालों को भनक मिल गई कि घर से कैश और गोल्ड पार किया जा रहा है। चूकि एक दिन पहले ही भतीजी घर आई थी, सो उसे बुलाकर जमकर क्लास लिया गया। धमकी भी दी गई कि मुश्किल में पड़ जाओगी, तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया। इसके बाद फिर आरटीओ के घर चोरी का मामला पुलिस में पहुंचा।

2 दिन में 5 लाख स्वाहा

पूछताछ में आरटीओ की भतीजी और उसके बॉयफ्रेंड ने बताया कि रायपुर और भिलाई के रिर्सोर्ट में खाने-पीने और शराब पीने में दो दिन में पांच लाख खर्च हो गए। पुलिस ने बताया कि चोरी के पैसे आने के बाद आरटीओ की भतीजी के बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तो का रहन-सहन एकदम से बदल गया था। उन्हीं दोस्तों में से किसी ने ताला तोड़ दो किलो सोने के बिस्किट उड़ा लिया।

नीचे देखिए पुलिस का खुलासा..

दरअसल, 6 दिसंबर 25 को शिकायतकर्ता सुषमा निकुंज निवासी ग्राम केराडीह रैनीडांड ने थाना नारायणपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पुराना घर ग्राम केराडीह रैनीडांड में है, वर्तमान में प्रार्थिया अपने पति व भतीजा (देवर का बेटा) के साथ हाउसिंग बोर्ड कालोनी जशपुर के शासकीय क्वाटर में रहती है। केराडीह रैनीडांड में स्थित पुराने घर में प्रार्थिया का देवर, देवर की पत्नी व प्रार्थिया की सास रहती हैं।

अटैची में रखी 15 लाख नगदी, सोने का सिक्का व जेवरात गायब

पुराने घर में प्रार्थिया बीच-बीच में आती-जाती रहती है। प्रार्थिया की देवर की बेटी मिनल निकुंज जशपुर में ही एक कॉलेज में पढ़ाई करती है और किराए के मकान में रहती है। 27 अगस्त 2025 को प्रार्थिया अपने पति व भतीजे के साथ पुराने घर रैनीडांड में आई थी। घर के मुख्य दरवाजे में लगे ताला को खोलकर जब अंदर प्रवेश की तो पाया कि घर के अंदर के कमरे का दरवाजे का कुंडा टूटा हुआ था। साथ ही कमरे में रखे दीवान के अंदर से एक अटैची में रखी लगभग 15 लाख रुपए व सोने का सिक्का, जेवरात गायब थे।

चोरी हुए समान की अनुमानित कीमत 35 लाख से अधिक थी, चूंकि कुछ दिनों पूर्व प्रार्थिया की भतीजी मिनल निकुंज पुराने घर की साफ सफाई करने आई थी। प्रार्थिया के द्वारा भतीजी मिनल निकुंज से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके द्वारा अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान के उकसाने पर अन्य के साथ मिल कर चोरी को अंजाम दिया था।

प्रार्थिया के द्वारा रुपए वापस मांगने पर भतीजी मिनल निकुंज ने रुपए को खर्च करना बताई। प्रार्थिया के द्वारा नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। पुलिस के द्वारा थाना नारायणपुर में आरोपिया मिनल निकुंज, अनिल प्रधान व 6 अन्य साथियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 331(4),305(A) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।

झारखंड के होटल से गिरफ्तार

सभी आरोपी घटना से ही फरार थे, पुलिस के द्वारा लगातार उनकी पातासाजी की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से मिनल निकुंज, आरोपी अनिल प्रधान ब्वॉयफ्रेंड को रांची झारखंड के एक हॉटल से पकड़ा गया। आरोपियों के पास से चोरी के पैसों से खरीदी गई हरियर कार, आई फोन, एंड्रायड मोबाइल, सोने की बिस्किट, सोने की मंगलसूत्र व सोने का कड़ा जब्त किया गया।

भतीजी ने किया खुलासा

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मिनल निकुंज वर्ष 2024 से जशपुर में अपने एक रिश्तेदार के घर में रहकर कॉलेज की प्राईवेट स्टूडेंट के रूप में पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान जून 2024 में सोशल मीडिया के जरिए उसका परिचय आरोपी अनिल प्रधान के साथ हुआ था। आरोपी जशपुर में ही एक किराए के मकान में रहकर एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता था, उसी महीने में जशपुर में दोनों की मुलाकात हुई थी। दोनों साथ साथ घूमने फिरने लगे। दोनों में नजदीकियां बढ़ गई और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे।

कुछ दिनों बाद ही दोनों रानी बगीचा स्थित एक किराए के मकान में लिव इन में रह रहे थे। बीच-बीच में आरोपिया मिनल निकुंज, अपने घर केराडीह आती जाती रहती थी। माह अप्रैल 2025 में आरोपिया मिनल निकुंज, केराडीह रैनीडांड अपने घर गई हुई थी। इसी दौरान आरोपिया मिनल निकुंज की दादी के कहने पर वह अपने बड़े पिताजी की बेडरूम की साफ सफाई करने गई थी।

बॉयफ्रेंड के साथ अय्याशी में खर्च किये पैसे

साफ सफाई कर रही थी तभी कमरे में रखे दीवान के अंदर उसे अटैची दिखा, जिसे खोलने पर उसमें काफी मात्रा में रुपए थे। आरोपिया मिनल निकुंज के द्वारा आई फोन खरीदने के लिए कुछ नोट के बंडल को निकाल लिए थे, फिर अटैची को वापस रख दिया था। रुपए के बंडल को लेकर वह वापस जशपुर आ गई। युवती ने अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान को इस बारे में बताया। इसके बाद दोनों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी करने की योजना बनाई। युवती ने अपने बड़े बड़े पिताजी के रूम की चाबी को चुराकर पुराने घर की अटैची से लगभग तीन लाख रुपए निकालकर जशपुर आ गई। चोरी के रुपये को सभी आरोपी घूम फिर कर खर्च कर दिए थे।

चोरी की रकम के बारे में घर वालों को पता नहीं चलने पर मिनल निकुंज की हिम्मत और बढ़ गई व लालच में आकर अपने बॉयफ़्रेंड के उकसावे में 20 मई 2025 को केराडीह गई। इस बार भी अपनी दादी के पास से कमरे की चाभी चुराकर पूरा सूटकेस लेकर स्कूटी से आधे रास्ते तक आई। रास्ते में एक कार में उसका बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान व अन्य साथी भी थे। सूटकेस लेकर वापस जशपुर लौट आए। फिर आरोपिया मिनल निकुंज भी जब वापस जशपुर के किराए के मकान में आई। सूटकेश को तोड़कर देखा तो उसमें 15 लाख रु नगद थे व सोने के बिस्किट जेवरात थे।

रायपुर में 2 दिन में 5 लाख खर्च

21 मई 25 को आरोपिया मिनल निकुंज का जन्म दिन था। चोरी के पैसे लेकर जन्म दिन मनाने सभी आरोपी रायपुर आ गए। फिर वहां के एक विला को बुक कराकर दो दिनों तक मौज मस्ती किए। दो दिनों में ही उनके द्वारा 5 लाख रुपए से अधिक राशि को खर्च कर दिए थे।

सोने की बिस्किट राउरकेला में बेचे

सभी आरोपी सोने की बिस्किट को बेचने के लिए राउरकेला उड़ीसा चले गए। वहां कुछ सोने की बिस्किट को बेचे, जहां उन्हें 8 लाख रु मिले, उससे मिली रकम को आपस में बंटवारा किये। शेष सोने की बिस्किट को सूटकेस में रखकर रानी बगीचा जशपुर स्थित अपने किराए के घर में छुपाकर रख दिए थे।

इसी दौरान फिर मिनल निकुंज अपने बॉयफ्रेंड व उसके साथियों के द्वारा जशपुर में पार्टी मनाई गई थी। पार्टी के दौरान मिनल व अनिल प्रधान व एक अन्य साथी को छोड़कर, शेष आरोपी काम का बहाना बनाकर वापस जशपुर लौट गए थे। शाम को जब आरोपिया मिनल निकुंज व अनिल तथा उसका साथी वापस अपने रानी बगीचा जशपुर स्थित किराए के मकान में आए तो पाया कि घर में छुपाकर रखे सूटकेश के माल को किसी ने चुरा लिया था।

चोरी के पैसों से ख़रीदे कार

चोरी की रकम से आरोपियों ने 25 लाख की हरियर कार ख़रीदे थे। इसी दौरान आरोपिया मिनल निकुंज के घर वालों को चोरी का पता चलने पर सभी आरोपी फरार हो गए थे। रिपोर्ट के बाद सभी आरोपियों को पुलिस ने रांची के होटल से पकड़ा।

पूछताछ में अपराध करना आरोपियों ने स्वीकार किया। 14 दिसम्बर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story