Chhattisgarh Rain: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच कई जिलों में बारिश, मौसम विभाग ने 18 जिलों के लिए किया ऑरेंज अलर्ट जारी...
Chhattisgarh Rain: छत्तीसगढ़ में शनिवार को मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला। झुलसाने वाली गर्मी झेल रहे लोगो के लिए अचानक हुई बारिश राहत लेकर आई। कई जिलों में मौसम में हुये बदलाव का असर देखा गया। रायपुर समेत कई जगहों पर जमकर बारिश हो रही है।

Chhattisgarh Rain: रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी के बीच आंधी-तूफान और बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में मौसम के तेवर अचानक बदल गये हैं। राजधानी रायपुर में भी दोपहर बाद तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई। इसी तरह का हाल बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव समेत कई जिलों का है। मौसम विभाग की माने तो कुछ दिनों तक राज्य में इसी तरह का मौसम रहने वाला है।
बारिश की वजह से हवा में हल्की ठंडक महसूस की गई। अचानक हुए बदलाव और ठंडी हवाओं ने काफी हद तक मौसम सुहाना बना दिया। पिछले एक सप्ताह से प्रदेश के लू जैसे हालातों में कमी आई है। लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीँ, आंधी-तूफान और बारिश की वजह से कई जगहों पर बिजली गुल हो गई।
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान बिलासपुर और दुर्ग संभागो के एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ अति हल्की वर्षा दर्ज की गई। तीन मई को मध्य और अत्तरी छत्तीसगढ़ में मध्यम से तेज मेघ गर्जन के साथ ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावनना है। छत्तीसगढ़ में अगले 3 तीनों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है।
मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट
रायपुर मौसम विभाग ने प्रदेश के बलरामपुर, सरगुजा, कोरिया, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, कोंडागांव, बस्तर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश व कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है।
जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा
रायपुर मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण पंजाब और उससे सटे उत्तरी राजस्थान और पश्चिम हरियाणा के ऊपर औसत समुद्र तल से 5.8 और 7.6 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है। उत्तर-दक्षिण द्रोणिका अब दक्षिण-पूर्व राजस्थान और पड़ोस पर चक्रवाती परिसंचरण से गुजरात, महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक से होते हुए दक्षिण तमिलनाडु तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर चलती है। पूर्व-पश्चिम द्रोणिका अब उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण से दक्षिण-पूर्व राजस्थान और पड़ोस से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड होते हुए उत्तर ओडिशा तक चलती है और औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है।
जानिए तापमान
लालपुर रायपुर में 37.4, माना एयरपोर्ट 36.4, बिलासपुर 37.2, पेंड्रारोड 36.5, अम्बिकापुर 36.2, जगदलपुर 34.5 रहा।