Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Police News: छत्तीसगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1 माह में ढूंढ निकाले 814 गुमशुदा बच्चे, लौटाई परिवार की मुस्कान

Chhattisgarh Police News: छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. छत्तीसगढ़ पुलिस "ऑपरेशन मुस्कान" (CG Operation Smile) के तहत एक माह में पुलिस ने 814 गुमशुदा बच्चों को ढूँढ निकाला.

Chhattisgarh Police News: छत्तीसगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
X

Chhattisgarh Police News

By Neha Yadav

Chhattisgarh Police News: रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. छत्तीसगढ़ पुलिस "ऑपरेशन मुस्कान" (CG Operation Muskan) के तहत एक माह में पुलिस ने 814 गुमशुदा बच्चों को ढूँढ निकाला. जिसमे 113 बालक एवं 701 बालिकाएं शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता

दरअसल, छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अरूण देव गौतम(DGP Arun Dev Gautam) के निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षकअजय कुमार यादव(IGP Ajay Kumar Yadav) के मार्गदर्शन पर 01 जुलाई से 31 जुलाई, 2025 तक गुमशुदा बच्चों की तालाशी के किये ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया. इस मिशन के तहत सभी जिलों में बच्चों की तालाशी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया.

814 गुमशुदा बच्चों ढूँढ निकाला गया

ऑपरेशन मुस्कान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस विभिन्न राज्यों से कुल 814 गुमशुदा बच्चों को ढूँढ निकाला है. जिसमे 113 बालक एवं 701 बालिका है. सबसे ज्यादा दुर्ग 181, बिलासपुर 151 एवं जांजगीर-चांपा 60 से गुमशुदा बच्चों की तलाश कर उनके घर पहुंचाया गया है. उत्तरप्रदेश से 09, बिहार-06, मध्यप्रदेश-24, आंध्रप्रदेश-04, तेलंगाना-12, ओडिशा-08, दिल्ली-03, महाराष्ट्र-31, पंजाब-01, हरियाणा-01, गुजरात-03, राजस्थान-04, झारखण्ड-05, जम्मू-कश्मीर-04, तमिलनाडू-06, एवं हिमाचल प्रदेश से 01 बच्चे को ढूंढा गया है. गुमशुदा बच्चों को ढूंढकर उनके पालकों पास भेज दिया गया है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने गुमशुदा बच्चों एवं उनके पालकों के चेहरों पर मुस्कान वापस लौटाने में सफलता प्राप्त की है.

6 और 7 साल मिली बच्ची

इनमे दो बच्ची ऐसी हैं जो 6 और 7 साल बाद ढूंढ निकाला गया है. जिला दुर्ग के थाना सुपेला में एक बच्ची 2018 से लापता थी. बच्ची बिना बताये कही चली गई थी. आसपास जान-पहचान, रिश्तेदारों के यहां पूछने पर भी उसका कोई पता नहीं चला. वहीँ, अब 7 साल बाद बिहार के छपरा से पुलिस ने बच्ची को वापस लाया.

साल 2019 में जिला बिलासपुर के थाना सीपत से लापता बच्ची जो अपनी सहेलियो के साथ स्कूल पढ़ने गयी थी, जो घर वापस नही आई काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिली. जिसे अब पुलिस ने 6 साल बाद खोजकर परिजनों को सौंप दिया है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story