Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Police: छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक साथ कई ठिकानों पर मारा छापा, 134 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Police: रायपुर में पुलिस ने निश्चय अभियान के तहत अलग अलग क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध रूप से शराब बिक्री और अवैध रूप से हथियार रखने वाले समेत विभिन्न मामलों में कुल 134 आरोपियों (Raipur Crime News) पर कार्रवाई की है.

Chhattisgarh Police: छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक साथ कई ठिकानों पर मारा छापा, 134 आरोपियों को किया गिरफ्तार
X
By Neha Yadav

Raipur Police News: रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस नशे के अवैध व्यापार में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में पुलिस ने निश्चय अभियान के तहत अलग अलग क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध रूप से शराब बिक्री और अवैध रूप से हथियार रखने वाले समेत विभिन्न मामलों में कुल 134 आरोपियों (Raipur Crime News) पर कार्रवाई की है.

जानकारी के मुताबिक, रायपुर पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है. इसी कड़ी में रायपुर पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस अमरेश मिश्रा (IPS Amresh Mishra) के निर्देशन में जिला रायपुर में असामाजिक तत्वों एवं अवैध कार्यों में लिप्त आरोपियों को पकड़ने के लिए ‘‘निश्चय अभियान‘‘ चलाया जा रहा है.

इस अभियान के तहत पुलिस ने आज 21 नवंबर को अलग अलग टीम बनाकर कई इलाकों में कार्रवाई की. पुलिस की अलग-अलग 60 टीमों द्वारा 100 से अधिक स्थानों में छापा मारा गया. तड़के सुबह 04ः00 बजे पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग 60 टीमों ने नशे के सामानों की बिक्री/तस्करी करने वाले आरोपियों, स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी एवं शांति व्यवस्था बाधित करने वाले लोगों के संभावित ठिकाने पर पुलिस टीम द्वारा एक साथ दबिश दिया.

इस छापेमारी में कुल 134 आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा गया. जिसमे 6 आरोपियों को नशे का सामान बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से लगभग 3.800 किलोग्राम गांजा एवं 80 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जप्त किया गया है. अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 29 आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनसे 705 पौवा शराब जप्त किया गया है. इसी तरह में अपने पास अवैध रूप से हथियार रखने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग चाकू जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है. विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपियों के संभावित ठिकाने में दबिश देकर 21 स्थाई/गिरफ्तारी वारंट तामिल करने के साथ ही पुराने विभिन्न मामलों के लगभग 07 फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. साथ ही शांति व्यवस्था बाधित करने वाले 70 आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story