Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: वनरक्षक के अंतिम परिणाम और सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी...

Chhattisgarh News: वनरक्षक के अंतिम परिणाम और सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है...

Chhattisgarh News: वनरक्षक के अंतिम परिणाम और सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी...
X
EXAM
By Sandeep Kumar

Chhattisgarh News: रायपुर। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के अंतर्गत वनरक्षक के पदों की भर्ती के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 22 सितम्बर 2024 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के मॉडल उत्तर 05 मार्च को जारी कर 12 मार्च 2025 तक दावा आपत्ति मंगाए गए थे।

प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण विषय-विशेषज्ञों द्वारा किया जाकर अंतिम उत्तर 28 मार्च 2025 को जारी कर दिया गया है। परीक्षा के अंतिम उत्तर व्यापम की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है। व्यापम की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ में अभ्यर्थी स्वयं के प्रोफाइल लॉगिन कर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 13 अप्रैल 2025 (रविवार) को कृषि विभाग अंतर्गत सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। व्यापम द्वारा बेबसाइट में भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी व्यापम की नई वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल लॉगिन कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

अभ्यर्थी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त एसएमएस के यू.आर.एल. को क्लिक कर अपने किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के सम्बंध में कठिनाई होती है तो हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 एवं मोबाइल नंबर +91-8269801982 पर समय प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story