Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: उत्कृष्ट कार्यों के लिए विद्युतकर्मियों को अध्‍यक्ष सुबोध सिंह ने किया पुरस्कृत

Chhattisgarh News:

Chhattisgarh News: उत्कृष्ट कार्यों के लिए विद्युतकर्मियों को अध्‍यक्ष सुबोध सिंह ने किया पुरस्कृत
X
By Sanjeet Kumar

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राज्य स्तर पर विद्युतकर्मियों एवं संस्थानों को प्रदेश के प्रमुख सचिव (ऊर्जा) एवं पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया। जनरेशन कंपनी के सर्वश्रेष्ठ विद्युत गृह का पुरस्कार डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व को प्रदान किया गया, इसमें तीन लाख रूपए के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर तीनों कंपनियों के एमडी एसके कटियार, आरके शुक्ला, भीमसिंह कंवर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। पुरस्कारों की घोषणा मुख्य अभियंता मानव संसाधन वीके दीक्षित ने की। तीनों पॉवर कंपनी के लिए 6 समूह पुरस्कार प्रदान किए गये जिसमें सर्वश्रेष्ठ विद्युत गृह का पुरस्कार डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व को प्रदान किया गया। न्यूनतम ट्रांसफॉर्मर फेलुअर संभाग के लिए कार्यपालन अभियंता (संचा एवं संधा) संभाग, बालोद, न्यूनतम लाइन लॉस संभाग के लिए कार्यपालन अभियंता (संचा एवं संधा) कवर्धा को, सर्वोत्तम राजस्व प्रबंधन संभाग के लिए कार्यपालन अभियंता (संचा एवं संधा) दुर्ग को, सर्वोत्तम उपकेंद्र संभाग के लिए कार्यपालन अभियंता (उपकेंद्र) संभाग, राजनांदगांव, सर्वोत्तम निर्माण संभाग का पुरस्कार कार्यपालन अभियंता अति उच्चदाब (निर्माण) संभाग, भिलाई को 50-50 हजार रूपए की राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

व्यक्तिगत पुरस्कारों में डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के फूलसिंह पटेल (लाइन सहायक श्रेणी-2, दुधावा वितरण केंद्र), अमीर उल्लाह खान (सहायक यंत्री, सतर्कता संभाग, रायगढ़), जनरेशन कंपनी की रंजना फुटाने (कार्यपालन अभियंता), योगेश्वर साहू (सहायक अभियंता, अटल बिहारी ताप विद्युत गृह, मड़वा), ट्रांसमिशन कंपनी के पंकज सिंह परमार (उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन, रायपुर) विनोद कुमार गोरे (कनिष्ठ यंत्री, 220 केवी उपकेंद्र, सिलतरा) को उल्लेखनीय कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया।

इसी तरह मुख्यालय स्तर पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए 6 कर्मियों को पुरस्कार प्रदान किया गया, जिसमें डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की तृप्ति भालेकर (सहायक अभियंता, ईआईटीसी, रायपुर), देवेंद्र बडोले (सहायक अभियंता, मीटर परीक्षण संभाग एक, रायपुर), जनरेशन कंपनी के गोपाल गोहिल (प्रबंधक, वित्त, रायपुर), संदीप वर्मा (सहायक अभियंता, संचा. एवं संधा. उत्पादन, रायपुर), ट्रांसमिशन कंपनी की नलिनी द्विवेदी (सहायक अभियंता, पीसी एंड आरए, रायपुर) एवं राजेश कुमार चिंदेकर (दफ्तरी, क्षेत्रीय भण्डार, भिलाई) को पुरस्कृत किया गया।

सुरक्षा एवं सतर्कता विभाग में परेड प्रस्तुति के लिए आरके साहू, पीएस सिंह को, बेस्ट टर्न आउट के लिए ओंकार सिंह कोर्राम (मुख्य सुरक्षा सैनिक), संजोत तोरांव (सुरक्षा सैनिक), राकेश फेक्कर (निजी सुरक्षा सुपरवाईजर) रवि औसर (निजी सुरक्षा सैनिक) एवं बैंड संचालन के लिए ताराचंद बैन को पुरस्कृत किया गया।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story