Chhattisgarh News: शराब भट्टी में लूट, कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर 50 लाख लूट ले गये बदमाश...
Chhattisgarh News: शराब भट्टी के बाहर खड़ी कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर लूट हो गई। वैन में रखे कैश को लेकर आरोपी फरार हो गये। लूट की घटना के बाद जिला पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। आरोपियों की तलाश जारी है।

Chhattisgarh News: जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर में बड़ी लूट की घटना सामने आई है। बाइक सवार दो बदमाशों ने कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर 70 लाख रूपये की लूट कर फरार हो गये। आरोपियों ने शराब दुकान के बाहर घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जांजगीर जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खोखरा में शराब भट्टी है। आज शाम बोलेरों में सवार कलेक्शन टीम 18 शराब दुकानों से कैश कलेक्शन कर ग्राम खोखरा शराब दुकान पहुंची थी। वैन शराब दुकान के बाहर खड़ी थी। वैन के बाहर हथियार बंद गार्ड भी तैनात था। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश मौके पर पहुंचे और गार्ड को गोली मारकर वैन में रखा कैश बैग लेकर फरार हो गये। बताया जा रहा है कि बैग में 70 लाख के आसपास कैश था। घायल गार्ड को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
गोलियों की आवाज के बाद शराब दुकान के कर्मचारी बाहर निकले तो देखें कि गार्ड लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था। गार्ड के पैर में गोली लगी हुई थी। पुलिस भी घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
इधर, भीड़-भाड़ वाले इलाके में इतनी बड़ी घटना होने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए जिले में नाकेबंदी कर जांच में जुट गई है। फिलहाल बदमाश पुलिस की चंगुल से फरार है।
आईजी संजीव शुक्ला ने एनपीजी न्यूज़ को बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने शराब दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया है। वैन कई शराब दुकानों की रकम कलेक्शन करने के बाद खोखरा शराब भट्टी पहुंची थी, जिसे लूटा गया। प्रारंभिक तौर पर 70 लाख रुपए के लगभग लूट की जानकारी सामने आई है। मामले की जांच जारी है।