Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: नहीं है वोटर आईडी तो न हों परेशान, इन 18 दस्तावेजों से भी कर सकेंगे वोटिंग

Chhattisgarh News: नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र निकालकर रख लें। यदि किसी कारण मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो घबराएं नहीं....

Chhattisgarh News: नहीं है वोटर आईडी तो न हों परेशान, इन 18 दस्तावेजों से भी कर सकेंगे वोटिंग
X
By Sandeep Kumar

Chhattisgarh News: रायपुर। नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र निकालकर रख लें। यदि किसी कारण मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो घबराएं नहीं....नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 हेतु मतदान केन्द्र पर मतदाता की पहचान स्थापित करने के लिए 18 प्रकार के दस्तावेजों को मान्य किया गया है।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने जिन दस्तावेजों को मान्य बताया हैं उसकी सूची नीचे दी गई है...

मतदाता पहचान पत्र

बैंक / डाकघर फोटोयुक्त पासबुक

पासपोर्ट, आयकर पहचान-पत्र (PAN CARD)

आधार कार्ड, राज्य/केन्द्र सरकार

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय अथवा अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र

फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज

मनरेगा जॉब कार्ड

फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट) कार्ड

ड्रायविंग लायसेंस

स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान-पत्र

केन्द्रीय अथवा छ.ग. राज्य माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी दसवीं एवं बारहवीं की फोटोयुक्त अंकसूची

बार कौशिल द्वारा अधिवक्ताओं को जारी फोटोयुक्त परिचय-पत्र, फोटोयुक्त निःशक्तता प्रमाण-पत्र

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी वैध फोटोयुक्त राशन कार्ड

महाविद्यालय अथवा विद्यालय द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र पहचान-पत्र

फोटोयुक्त शस्त्र लायसेंस एवं छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर SEC-ER द्वारा Online जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची को मान्य किया गया है।

मतदाता उपरोक्त में से कोई भी एक फोटोयुक्त पहचान-पत्र मतदान केन्द्र पर लेकर जायेगा और पीठासीन अधिकारी द्वारा पहचान स्थापित की जायेगी।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर SEC-ER द्वारा Online जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची को मान्य किया गया है। यह पर्ची आयोग की वेबसाईट पर दिये गये लिंक से मतदाता के द्वारा डाउनलोड की जा सकती है।

इसके लिए cgsec.gov.in वेबसाईट में जाकर VOTER SEARCH & PRINT - URBAN एवं से VOTER SEARCH & PRINT - RURAL नामवार Search करके अपना मतदान केन्द्र का विवरण देख व print कर सकते हैं।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story