Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: माइनिंग ऑफिसर सस्पेंड, अवैध रेत मामले में गड़बड़ी पर सरकार ने खनिज अधिकारी को किया निलंबित

Chhattisgarh News: अवैध रेत परिवहन मामले में राज्य सरकार ने खनिज अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस बाबत आदेश भी जारी किया गया है।

Chhattisgarh News: माइनिंग ऑफिसर सस्पेंड, अवैध रेत मामले में गड़बड़ी पर सरकार ने खनिज अधिकारी को किया निलंबित
X
By Sandeep Kumar

Chhattisgarh News: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में खनिज रेत के अवैध परिवहन मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के खनिज अधिकारी प्रवीण चंद्राकर को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई खनिज साधन विभाग के अवर सचिव एम चंद्रशेखर ने की है।

मालूम हो कि राजनांदगांव शहर से लगे वार्ड 49 मोहड़ा में पिछले दिनों रेत उत्खनन और तस्करी के दौरान माफिया ने ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी थी। इसमें जेसीबी और हाइवा मालिक अभिनव तिवारी उर्फ चीनू महाराज को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हाल ही में भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता संजय सिंह और सोमनी टीआई सत्यनारायण देवांगन के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वीडियो भी वायरल हुआ था। मामले में राजनंदगांव एसपी मोहित गर्ग ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया था। अब खनिज अधिकारी को सरकार ने निलंबित किया है।

दरअसल, खनिज रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण न करने और संबंधित प्रकरणों में समुचित कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण खनिज साधन विभाग द्वारा जिला राजनांदगांव में पदस्थ खनि अधिकारी प्रवीण चन्द्राकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

नीचे देखें आदेश...

'प्रवीण चन्द्राकर, खनि अधिकारी, जिला राजनांदगांव द्वारा जिले में खनिज रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के प्रकरणों में प्रभावी नियंत्रण तथा समुचित कार्यवाही नहीं किया गया है। उनका यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचारण) नियम, 1965 के नियम 3(1) एवं 3 (2) के उल्लंघन की श्रेणी में आने के फलस्वरूप राज्य शासन, एतद्वारा प्रवीण चन्द्राकर, खनि अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करता है।

निलंबन अवधि में प्रवीण चन्द्राकर का मुख्यालय संचालनालय, भौमिकी तथा खनिकर्म. रायपुर रहेगा।'




Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story