Chhattisgarh News: मैं गुनहगार नहीं हूं बाॅस, सैफ मामले में पकड़ाये संदिग्ध को पुलिस ने छोड़ा....पुलिस बोली-हम उसे मुंबई नहीं ले जा रहे...
Chhattisgarh News: सैफ अली खान पर हमला मामले में दुर्ग से एक संदिग्ध को पकड़ा गया था। पूछताछ के बाद युवक को मुंबई पुलिस ने छोड़ दिया है। युवक का नाम आकाश कन्नोजिया है।

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पकड़े गये सैफ मामले में सदिग्ध को मुंबई पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। मुंबई पुलिस ने कहा कि वो सिर्फ एक संदिग्ध था। जांच और पूछताछ के बाद उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़ देंगे।
मुंबई पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रदीप फुंडे ने कहा कि हम अभी संदिग्ध आकाश कन्नोजिया को छोड़ रहे हैं। कल से हम कह रहे हैं कि वह सिर्फ एक संदिग्ध है। हम उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़ देंगे। वह आरोपी नहीं है। हम उसे रेलवे स्टेशन में छोड़ देंगे। इसके बाद उसे जहां जाना है वो वहा चला जाएगा।
#WATCH दुर्ग, छत्तीसगढ़: मुंबई पुलिस के सब-इंस्पेक्टर प्रदीप फुंडे ने कहा, "कल से हम कह रहे हैं कि वह सिर्फ़ एक संदिग्ध है, किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हमें जांच करने दीजिए। हम उसे छोड़ रहे हैं। हम उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़ देंगे। वह आरोपी नहीं है, हम उसे मुंबई नहीं ले जा रहे… https://t.co/LY7txIDBna pic.twitter.com/6XXZiHWVS4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
मालूम हो कि दुर्ग आरपीएफ की टीम ने शनिवार की दोपहर को आकाश कनोज्जिया को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से पकड़ा था। मुंबई पुलिस ने पूछताछ के बाद अब आकाश कनोज्जिया को छोड़ दिया है।
जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस को सैफ मामले में जांच के दौरान कुछ फोन नंबर मिले थे। जांच में एक संदेही का लोकेशन मुंबई से चलने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में मिला। मुंबई पुलिस को ये भी पता चला कि ट्रेन दुर्ग से होकर गुजरने वाली है। मुंबई पुलिस ने इसकी सूचना तत्काल दुर्ग आरपीएफ को दी। इनपुट के आधार पर जैसे ही ट्रेन दुर्ग में रूकी। आरपीएफ पुलिस ने ट्रेन के जनरल डिब्बे से संदेही आकाश कैलाश कन्नोजिया को पकड़ा। ट्रेन आज दोपहर 1ः30 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंची थी। संदेही युवक की पहचान मुंबई पुलिस से भेजे गये फोटो के आधार पर की गई थी।
संदेही को आरपीएफ की टीम अपनी कस्टड़ी में रखी। देर रात मुंबई पुलिस हवाई के रास्ते दुर्ग पहुंची और युवक से पूछताछ के बाद उसे आज सुबह रेलवे स्टेशन में छोड़ दिया गया।