Chhattisgarh News: महंत का बड़ा बयान, बोले-टीएस बाबा के नेतृत्व में लड़ेंगे विधानसभा चुनाव और मुख्यमंत्री...
Chhattisgarh News:कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने अंबिकापुर में बड़ा बयान दिया है। महंत ने मीडिया से कहा कि अगला विधानसभा चुनाव बाबा साहब के नेतृत्व में लड़ेंगे और जितेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में साथ नहीं थे, इसलिए हारे, इस बार साथ रहेंगे और होने वाला विधानसभा चुनाव जितेंगे भी...

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का बड़ा बयान सामने आया है। अंबिकापुर में चुनावी सभा में पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के साथ शामिल होने के बाद चरण दास महंत ने मीडिया से चर्चा में कहा कि ''हमेशा से जो कुछ भी कांग्रेस में हुआ है वो सरगुजा, बस्तर के नेतृत्व में हुआ है। हम साथ रहेंगे महाराज की अगुवाई में अगला विधानसभा चुनाव लडेंगे। निश्चित रूप से हमारी सरकार बनेगी। एक बार फिर छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।''
पत्रकारों ने महंत से पूछा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री कौन रहेगा?...इस सवाल पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत बोले, ''ये बात छोड़िये सीएम कौन होगा। हम सब लोग साथ रहेंगे। बाबा साहब सीएम रहेंगे या नहीं रहेंगे ये बात छोड़ दीजिए। बाबा साहब के नेतृत्व में, हम सब के नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव होगा।''
महंत ने कहा कि ''हम एक नहीं थे इसलिए पिछला विधानसभा चुनाव हारे, अब हम एक हैं और एक रहेंगे तो हम चुनाव भी जितेंगे और सरकार भी बनाएंगे।'' नीचे देखें वीडियो...