Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: गबन और भ्रष्टाचार: अपेक्स बैंक प्रबंधन ने की सख्त कार्रवाई...शाखा प्रबंधक, लेखाधिकारी, लिपिक सस्पेंड...5 कर्मी बर्खास्त

Chhattisgarh News: बैंक मुख्यालय द्वारा कराए गए विभागीय जांच में शाखा बरमकेला के संलिप्त शाखा प्रबंधक डीआर बाघमारे,लेखाधिकारी मीनाक्षी मांझी एवं लिपिक आशीष पटेल को निलंबित किया...

Chhattisgarh News: गबन और भ्रष्टाचार: अपेक्स बैंक प्रबंधन ने की सख्त कार्रवाई...शाखा प्रबंधक, लेखाधिकारी, लिपिक सस्पेंड...5 कर्मी बर्खास्त
X
By Sandeep Kumar

Chhattisgarh News: रायपुर। बैंक मुख्यालय द्वारा शाखा बरमकेला के डीएमआर खाते,केसीसी खाते के जांच किया गया। शाखा बरमकेला के बैंक कर्मियों द्वारा डीएमआर खातों में नियम विपरीत एवं संदिग्ध ट्रान्जेक्शन तथा समितियों के केसीसी खातों को अनाधिकृत रूप से नामे कर आईएमपीएस ट्रांजेक्शन कर करते हुए प्रारम्भिक जांच में 59.97 लाख का गबन का प्रकरण पाया गया।

बैंक मुख्यालय द्वारा कराए गए प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट 7.11.2024 के आधार पर गबन में संलिप्त शाखा प्रबंधक डी.आर.बाघमारे, लेखा अधिकारी मीनाक्षी मांझी तथा लिपिक आशीष पटेल को अपेक्स बैंक मुख्यालय द्वारा 8.11.2024 को निलंबित किया गया। साथ ही विभागीय जांच बिठाया गया। उक्त बैंक कर्मियों द्वारा अपने निजि बैंक आईडी/पासवर्ड का दुरुपयोग करते हुए समिति तथा बैंक के राशि का सुनियोजित तरीके से अन्य 5 आउटसोर्सिंग स्टाफ के साथ मिलकर धोखाघड़ी किया गया।

इसके अलावा प्रारम्भिक जांच में संलिप्त शाखा बरमकेला में आउटसोर्सिंग 5 कर्मी- कम्यूटर आपरेटर लिकेश कुमार बैरागी, कम्प्यूटर आपरेटर रमाकांत श्रीवास, डंडा गार्ड अरुण चंद्राकर, डंडा गार्ड खीरदास महंत तथा डंडा गार्ड बालकृष्ण कर्ष को सेवा से बर्खास्त किया गया तथा पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। उपरोक्त संलिप्त 8 बैंक कर्मियों द्वारा बैंक की राशि स्वयं, परिजनों तथा अन्य के खातो में ट्रांसफर कर तथा फर्जी वाउचर व बिना वाउचर से कुल 9.91 करोड़ का गबन किया गया।

बैंक मुख्यालय द्वारा बरमकेला में हुए गबन प्रकरण की विस्तृत जांच हेतु जांच दल का गठन किया गया। जांच दल द्वारा 1 अप्रेल 2024 से नवंबर 2024 के मध्य किये गए संदिग्ध ट्रांजेक्शन की जांच उपरांत प्रस्तुत जांच रिपोर्ट 24.03.2025 में गबन की राशि लगभग 9.91 करोड़ संभावित पाई गई। उक्त प्रकरण की पुलिस जांच के लिए थाना बरमकेला में 4.05.2025 को एफआईआर दर्ज किया गया है।

बरमकेला शाखा में संलिप्त बैंक कर्मियों द्वारा गबन की गई राशि की वसूली के लिए बैंक प्रबंधन की ओर से सछम न्यायालय में धारा 64 के अंतर्गत वाद दायर कर सख्त कार्यवाही की जा रही है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story