Chhattisgarh News: फ्लोरमैक्स से पीड़ित महिलाओं ने मंत्री नेताम के काफिले का किया घेराव, जमकर मचाया हंगामा
फ्लोरमैक्स कंपनी से ठगी शिकार महिलाओं का गुस्सा आज उस वक्त फूट पड़ा जब एक कार्यक्रम में शामिल होने पंचायत एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम कोरबा पहुंचे थे। पीड़ित महिलाओं नेअपनी आपबीती सुनाने मंत्री के कार्यक्रम में पहुंची। पुलिस की रोकटोक से इनका गुस्सा फूट पड़ा और मंत्री के काफिले का घेराव कर दिया। भारी संख्या में मौजूद महिलाओं की भीड़ से पुलिस व जिला प्रशासन के अफसरों के होश उड़ गए।जैसे-तैसे कर मंत्री को महिलाओं की भीड़ से सुरक्षित निकाला। तब कहीं जाकर मंत्री का काफिला निकल पाया।

कोरबा। फ्लोरमैस कंपनी से पीड़ित महिलाओं को कहीं से भी मदद मिलते दिखाई नहीं दे रही है। बीते छह दिनों से कोरबा के तानसेन चौक पर प्रदर्शन कर रही हैं। आज प्रदर्शन का सातवां दिन था। एक कार्यक्रम में शामिल होने पंचायत एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम पहुंचे।
प्रदर्शनकारी महिलाओं की भारी भीड़ कार्यक्रम स्थल पहुंची। कार्यक्रम के बाद लौट रहे मंत्री नेताम के काफिले को राेक लिया व न्याय दिलाने की मांग करने लगीं। कंपनी ने जिले की 40 हजार महिलाओं से 100 करोड़ से अधिक की ठगी की है।
छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम रविवार को सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा पहुंचे थे। कार्यक्रम स्थल पर फ्लोर मैक्स से पीड़ित महिलाए बड़ी संख्या में पहुंची और हंगामा मचाने लगी। कार्यक्रम स्थल में महिलाएं मंत्री से अपनी मांगों को पूरा करने की मांग करती रही।
मंत्री जब कार्यक्रम से निकलने लगे तो उनके काफिला को कार्यक्रम स्थल पर ही रोक लिया। पंचायत मंत्री राम विचार नेताम के साथ छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित है। महिलाओं की भारी भीड़ और जमकर नारेबाजी के बीच मंत्री से लेकर कार्यकर्ता आश्वासन ही देते रहे।