Chhattisgarh News: दहेज कम लाई हो, कहकर पत्नी को मारकर फांसी पर लटकाया... पुलिस ने पति, सास-ससुर को किया गिरफ्तार...
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नवविवाहिता को मारकर फांसी पर लटकाने वाले आरोपी पति, सास-ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Chhattisgarh News: धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में पत्नी को मारकर फांसी में लटकाने वाले पति-सास, ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पति अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। घटना वाले दिन भी कम दहेज लाई हो कहकर विवाद किया था। इस दौरान आरोपी ने अपने माता-पिता के साथ पत्नी की पिटाई कर दी। इस घटना में नवविवाहिता की मौत हो गई थी। आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए उसके शव को फांसी पर लटका दिया और आत्महत्या की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी।
दरअसल, धमतरी के थाना भखारा में मृतिका नोमेश्वरी साहू की मौत की शिकायत दर्ज की गई थी। ससुराल पक्ष वालों ने बहू की मौत का कारण आत्महत्या करना बताया था। वहीँ, मृतिका के मायके वालों ने दामाद पर आरोप लगाते हुए बेटी को जान से मार डालने की शिकायत पुलिस से की थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी का विवाह अप्रैल 2024 में ग्राम डोमा निवासी मिश्री लाल साहू के पुत्र तिजेन्द्र साहू से हुआ था। विवाह के बाद से मृतिका को उसका पति तिजेन्द्र साहू व सास-ससुर दहेज में कम सामान दिये हो और सामान भी सडा गला है कहकर मारपीट व प्रताड़ित करते थे। पुलिस ने मायके पक्ष की शिकायत पर जांच शुरू की।
इधर, पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु सिर में चोट लगने से होने की बात कही। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अपराध धारा 80(2), 3(5) बीएनएस. दर्ज कर जांच में लिया। जांच के दौरान पुलिस ने मृतिका के पति आरोपी तिजेन्द्र साहू को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई। आरोपी पुलिस को ज्यादा देर गुमराह नहीं कर पाया और उसने पत्नी की हत्या करने की बात कबूल किया। आरोपी ने बताया कि मृतिका नोमेश्वरी साहू के सिर को दीवाल में टक्कर मारकर, नारियल बुच रस्सी से गला घोंटकर उसकी जान ले ली थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त नारियल बुच की रस्सी को जब्त कर लिया गया है। साथ ही प्रताड़ना मामले में आरोपी के माता-पिता को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
(01) तिजेन्द्र साहू पिता मिश्री लाल साहू उम्र 26 वर्ष साकिन डोमा थाना भखारा, जिला धमतरी(छ.ग.)
(02) मिश्री लाल साहू पिता स्व0 ईतवारी राम साहू उम्र 51 वर्ष साकिन डोमा थाना भखारा, जिला धमतरी(छ.ग.)
(03) फगनी बाई साहू पति मिश्री लाल साहू उम्र 45 वर्ष साकिन डोमा थाना भखारा, जिला धमतरी(छ.ग.)