Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: कलेक्टर ने पूर्व मंत्री को पत्र लिखकर कहा: सोशल मीडिया पोस्ट को करें डिलीट अन्यथा कानूनी कार्रवाई के लिए रहे तैयार,

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री व कोरबा के पूर्व विधायक जय सिंह अग्रवाल के सोशल मीडिया पोस्ट ने तूल पकड़ लिया है। कलेक्टर कोरबा ने पूर्व मंत्री को पत्र लिखकर फेसबुक वाल में किए गए पोस्ट काे डिलीट करने कहा है। डिलीट ना करने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। कलेक्टर ने पत्र में लिखा है कि दुर्भावनापूर्ण तरीके से फोटोग्राफ्स को प्रचारित-प्रसारित किया गया है। पढ़िए क्या है मामला।

Chhattisgarh News: कलेक्टर ने पूर्व मंत्री को पत्र लिखकर कहा: सोशल मीडिया पोस्ट को करें डिलीट अन्यथा कानूनी कार्रवाई के लिए रहे तैयार,
X
By Radhakishan Sharma

Chhattisgarh News: कोरबा। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के कोरबा प्रवास के दौरान पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर,राज्यपाल डेका और कोरबा कलेक्टर की फोटो को लेकर बवाल मच गया है। दरअसल पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने फेसबुक वाल पर फोटो को साझा करते हुए कड़ी टिप्पणी कर दी है। पूर्व विधायक ने जिस फोटो को सोशल मीडिया में वायरल किया है उसमें राज्यपाल रामेन डेका और कलेक्टर बैठे हुए हैं और पूर्व गृह मंत्री खड़े हुए हैं। इस फोटो को साझा कर पूर्व विधायक ने कमेंट्स भी किया है। इसे लेकर कोरबा कलेक्टर ने पूर्व विधायक को पत्र लिखकर पोस्ट को दुर्भावनापूर्वक व भ्रामक बताते हुए डिलीट करने की बात कही है। सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट को डिलीट ना करने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।




0 ये है पूर्व विधायक को कलेक्टर का पत्र

उपरोक्त विषय के संदर्भ में लेख है कि, आपके द्वारा 14 जुलाई 2025 को आपके फेसबुक प्रोफाइल पर एक छवि पोस्ट की गई है। उक्त पोस्ट के संबंध में वस्तुस्थिति यह है कि, उक्त कक्ष में ननकी राम कंवर, पूर्व मंत्री छग शासन के बैठक हेतु पूर्व निर्धारित व्यवस्था थी। ननकी राम कंवर के कक्ष में प्रवेश करते ही मेरे द्वारा उनका अभिवादन किया गया, जिसकी पुष्टि की जा सकती है। उसके पश्चात् वे अपने हेतु निर्धारित स्थान पर बैठे। उक्त तस्वीर तब की ली गई है, जब वे ज्ञापन देने हेतु कुछ देर के लिए खड़े हुए थे।

यह स्पष्ट है कि, आपके द्वारा उक्त तस्वीर को दुर्भावनापूर्ण तरीके से प्रचारित-प्रसारित किया गया है। आपका यह कृत्य सामाजिक वर्गों के बीच विद्वेष फैलाने की मंशा रखता है, साथ ही शासन तथा प्रशासन की छवि धूमिल कर आम नागरिकों के मन में असंतोष की भावना को जन्म देने हेतु लक्षित है।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि, उक्त पोस्ट को तत्काल डिलीट करें। ऐसा न करने की दशा में आम नागरिकों के मन में शासन तथा प्रशासन के प्रति असंतोष की भावना उत्पन्न होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है, जो कि भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत एक दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है।

0 पूर्व विधायक ने ऐसा किया पोस्ट

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता का अपमान बहुत ही कष्टप्रद है। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर खड़े हैं, जबकि महामहिम राज्यपाल रमेन डेका के साथ कलेक्टर अजीत बसंत बैठे हुए हैं। यह जान और सुनकर अत्यंत पीड़ा हुई।

Next Story