Chhattisgarh News: कलेक्टर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, ऑफिस में IED होने का जिक्र, कश्मीर से आया मेल, दफ्तर सील, मचा हड़कंप...
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के एक कलेक्टर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया। बम डिस्पोजल स्क्वायड मौके पर हैं और जांच जारी है।

Chhattisgarh News: कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में कलेक्टर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस खबर के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। धमकी भरा मेल कश्मीर से आया है। मेल में तमिलनाडु का उल्लेख है। साथ ही मेल में आज दोपहर ढाई बजे तक कार्यालय को उड़ाने की टाइमिंग दी गई है।
दरअसल, कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली है। कलेक्टर कवर्धा के ऑफिशियल मेल आईडी पर कश्मीर से मेल आया है। धमकी भरे मेल मिलने के बाद कवर्धा पुलिस मौके पर पहुंची है। साथ ही बीडीएस की टीम जांच कर रही है। कलेक्टर कार्यालय को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। किसी भी कर्मचारियों को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है।
खुफिया विभाग भी अलर्ट मोड पर है। मेल की जांच की जा रही है। बम निरोधक दस्ता कलेक्ट्रेट की तलाशी कर रही है। धमकी भरा मेल मिलने के बाद कलेक्टर कार्यालय में तैनात कर्मचारियों-अधिकारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। नीचे देखें मेल...