Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: CG करप्शन पर एक्शन: कॉलेज में 1.22 करोड़ के गबन में प्रिंसिपल और बाबू के खिलाफ FIR का आदेश

Chhattisgarh News: CG: आचार्य पंथ श्री गंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा, जिला-कबीरधाम के प्रिंसिपल और बाबू के खिलाफ कमिश्नर उच्च शिक्षा संचालनालय के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज कराया है। प्रिंसिपल व बाबू पर गंभीर वित्तीय अनियमितता के आरोप है। दोनों ने मिलकर 1,22,69,125/- रूपये कर गबन किया है।

Chhattisgarh News: CG करप्शन पर एक्शन: कॉलेज में 1.22 करोड़ के गबन में प्रिंसिपल और बाबू के खिलाफ FIR का आदेश
X
By Radhakishan Sharma

Chhattisgarh News:रायपुर। गंभीर वित्तीय अनियमितता के आरोप में आचार्य पंथ श्री गंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा, जिला-कबीरधाम के प्रिंसिपल और बाबू के खिलाफ कालेज प्रबंधन ने एफआईआर दर्ज कराया है। दोनों पर 1,22,69,125/- रूपये कर गबन का आरोप है। जांच रिपोर्ट में गबन की पुष्टि और कार्रवाई की अनुशंसा के बाद एफआईआर दर्ज कराया गया है।

अवर सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग उच्च शिक्षा संचालनालय, छत्तीसगढ़ के 16 जुलाई 2025 के आदेश के मद्देनजर

घोटाले की जांच के लिए डॉ. आर.एस. खेर, प्राचार्य, शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सीपत, जिला-बिलासपुर की अध्यक्षता में समिति गठित की गई थी। समिति ने राज्य सरकार को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। जांच रिपोर्ट मेंमें तत्कालीन प्राचार्य डॉ. बी.एस. चौहान (निलंबित) एवं श्री प्रमोद वर्मा (निलंबित), सहायक ग्रेड-2 आचार्य पंथ श्री गंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा, जिला कबीरधाम के विरूद्ध राशि रु 1,22,69,125/- रूपये के गबन की पुष्टि होना पाया गया है।

राज्य शासन ने आदेश जारी कर लिखा है कि गबन हेतु उत्तरदायी तत्कालीन प्राचार्य डॉ. बी.एस. चौहान (निलंबित) एवं प्रमोद वर्मा (निलंबित), सहायक ग्रेड-2 आचार्य पंथ श्री गंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा, जिला-कबीरधाम के विरूद्ध पुलिस थाने में प्राथमिकी सूचना FIR दर्ज कराकर दस्तावेज के साथ इस कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

0 इन्होंने की गड़बड़ी की जांच

. डॉ. आर.एस. खेर संयोजक प्राचार्य, शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सीपत जिला-बिलासपुर

. राजेश कोमलवार, रजिस्ट्रार दाऊ कल्याण सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलौदाबाजार सदस्य

. आकाश दुबे, लेखापाल वर्ग-01 उच्च शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर सदस्य

महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार डॉ. बी.एस. चौहान आचार्य श्री पंथ श्री गृध मुनी नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा, जिला कबीरधाम में 16 अक्टूबर 2019 से 19 नवंबर 2024 तक प्रभारी प्राचार्य एवं आहरण संवितरण अधिकारी के रूप में कार्यरत रहें तथा कार्यालय, आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर अटलनगर के आदेश दिनांक 19 नवंबर 2024 के द्वारा निलबिंत किये गये तथा प्रमोद कुमार वर्मा प्रथम नियुक्त्ति 09 जुलाई 20214 को सहायक ग्रेड-3 के पद पर होने के फलस्वरूप पाचार्य श्री पंथ श्री गंध गुनी नाग साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा, जिला-कबीरधाम में पदस्थापना हुई एवं गहाविद्यालय में पदस्थ रहते हुये 11 नवंबर 2021 से महाविद्यालय के वित्तीय लेन-देन तथा लेखा शाखा के संपूर्ण प्रभार प्राप्त कर कार्य संपादन किया गया।

0 इनके सामने आल्मारी का तोड़ा ताला

आचार्य श्री पंथ श्री गंध मुनी नाम साहेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा, जिला-कबीरधाम के प्राचार्य एवं कार्यालय स्टॉफ के द्वारा जांच समिति को अवगत कराया गया कि. प्रमोद कुमार वर्मा निलबिंत सहायक ग्रेड-2 द्वारा प्रयोग की जाने वाली 01 आलमारी बंद होने एवं चाबी उपलब्ध न होने के कारण आलमारी में रखे लेखा संबंधी अभिलेख को निकालने हेतु, पंचनामा कर आलमारी खोलने की कार्यवाही की गई, पंचनामा के दौरान ये अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें :-

. डॉ. आर.एस. खेर, प्राचार्य, शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सीपत जिला-बिलासपुर

. राजेश कोमलवार, रजिस्ट्रार, दाऊ कल्याण सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलौदाबाजार

. आकाश दुबे, लेखापाल वर्ग-01, उच्च शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर

. डॉ. ऋचा मिश्रा, प्रभारी प्राचार्य, आचार्य श्री पंथ श्री गंध मुनी नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा, जिला कबीरधाम

. डॉ. बी.एस. चौहान, पूर्व प्रभारी प्राचार्य, आचार्य श्री पंथ श्री गंध मुनी नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा, जिला कबीरधाम

. डॉ. के. तिग्गा, प्राचार्य, राजमाता विजया राजे सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय, कवर्धा जिला-कबीरधाम

. डॉ. संजय श्रीवास, प्रभारी प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय, पिपरीया जिला-कबीरधाम

. डॉ. दीप्ति जांगडे, सहायक प्राध्यापक, आचार्य श्री पंथ श्री गंध मुनी नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा, जिला कबीरधाम

. दीपक कुमार देवांगन, सहायक प्राध्यापक, आचार्य श्री पंथ श्री गंध मुनी नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा, जिला कबीरधाम

. प्रत्यूश श्रीवास्तव, सहायक ग्रेड-1, आचार्य श्री पंथ श्री गंध मुनी नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा, जिला कबीरधाम

0 समिति के सामने नहीं आया प्रमोद, कालेज स्टाफ को दिया दस्तावेज

18 मार्च 2025 को महाविद्यालय के स्टॉफ द्वारा जांच समिति को अवगत कराया गया कि, प्रमोद कुमार वर्मा द्वारा अज्ञात फोन नम्बर से संपर्क किया गया है तद्नुसार समिति द्वारा संबंधित मोबाइल नम्बर पर प्रमोद कुमार वर्मा को जांच समिति के समक्ष उपस्थित होने हेतु सूचित किया गया। प्रमोद कुमार वर्मा द्वारा दूरभाष पर ही स्वंय का स्वास्थ ठीक न होने का कारण बताते हुये समिति के समक्ष उपस्थित होने में असमर्थता व्यक्त की गई तथा दूरभाष पर ही यह सूचित किया कि उसकी अभिरक्षा में महाविद्यालय के कुछ अभिलेख उसके निवास पर रखें है, जिन्हें महाविद्यालय को उपलब्ध कराना चाहता हूं। तदउपरांत प्राचार्य द्वारा वाहक भेजकर प्रमोद कुमार वर्मा के निवास से महाविद्यालय के अभिलेख मंगवाये गये। वाहक द्वारा प्रमोद कुमार वर्मा के निवास से महाविद्यालय में लाये गये अभिलेखों की सूची बनाकर प्राप्ति प्रतिवेदन तैयार किया गया।

0 इन दस्तावेजों की जांच में मिली गड़बड़ी

. वर्ष 2019-20 से 2024-25 तक की सत्रवार दैनिक शुल्क पंजी (शासकीय, पी.डी., जनभागीदारी एवं स्ववित्तीय)

. वर्ष 2019-20 से 2024-25 तक की सत्रवार कैशबुक पंजी (शासकीय, पी.डी., जनभागीदारी एवं स्ववित्तीय)

. वर्ष 2019-20 से 2024-25 तक की वर्षवार बैंक खातों का बैंक स्टेटमेंट (शासकीय, पी.डी., जनभागीदारी एवं स्ववित्तीय)

. वर्ष 2019-20 से 2024-25 तक के दौरान शासकीय एवं पी.डी. मद की जमा राशियों के चाला…

स्ववित्तीय मद में महाविद्यालय कों वर्ष 2019-20 से 2024-25 तक प्राप्त शुल्क की राशि में से बैंक खाते में कुल राशि रू. 24,81,805/- रुपये कम जमा होना पाया गया।

इस प्रकार महाविद्यालय की उपरोक्त मदों में वर्ष 2019-20 से 2024-25 तक प्राप्त शुल्क की राशि में से कुल राशि रू. 1,13,28,570/- रुपये संबंधित बैंक खातों एंव शासकीय खजाने में कम जमा होना पाया गया।

0 बिजली बिल भुगतान के लिए निकाली राशि और हजम कर लिया

वर्ष 2023-24 के देयक क्रमांक 82 01/02/2024 के द्वारा महाविद्यालय के बिजली बिल के भुगतान हेतु कोषालय से आहरित राशि रू. 2,20,000/- रुपये को महाविद्यालय के चालू खाते से प्रमोद कुमार वर्मा के द्वारा नगद आहरण कर बिजली बिल का भुगतान न कर राशि अपने स्वयं के पास रखी गई।

0 सरकारी खजाने से खुद का मोबाइल बिल करता था जमा

वर्ष 2024-25 के देयक क्रमांक 58 उपरोक्तानुसार विभिन्न प्रयोजनों से कोषालय से आहरीत राशि को संबंधित को भुगतान न करने, नियम विरुध्द प्रमोद कुमार वर्मा के द्वारा अपने स्वंय के मोबाइल बिल की राशि शाकसीय कोष से आहरीत करने, ऑडीटोरीय किराया राशि जमा न करने एवं प्रायोगशाला सामग्री के देयको का पूर्ण भुगतान न करने के कारण कुल राशि रू. 9,40,555/- रुपये के शासकीय धन की हानि होना पाया गया।

इस प्रकार आचार्य श्री पंथ श्री गंध मुनी नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा, जिला कबीरधाम में कुल राशि रू. 1,22,69,125/- रुपये के गबन की पुष्टि होती है।

0 11 नवंबर 2021 से किया फर्जीवाड़ा

जांच समिति को सम्पूर्ण जांच प्रक्रिया के दौरान यह दृष्टिगत हुआ कि महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के रूप में डॉ. बी.एस. चौहान के द्वारा 19 अक्टूबर 2019 से 19 नवंबर 2024 तक के कार्यकाल में वर्ष 2019-20, 2020-21 एवं 2021-22 के दौरान समस्त वित्तीय लेन-देन विधिवत पाया गया है। प्रमोद कुमार वर्मा के द्वारा 11 नवंबर 2021 से महाविद्यालय के लेखा संबंधी कार्यदायित्व मिलने के उपरांत ही वित्तीय लेन-देनों में अनियमितता पाई गई है। जिससे यह स्पष्ट होता है कि महाविद्यालय में हुई वित्तीय अनियमितता मुख्य रूप से प्रमोद कुमार वर्मा निलबिंत सहायक ग्रेड-2 द्वारा ही की गई है।

समिति ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि आचार्य श्री पंथ श्री गंध मुनी नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा, जिला-कबीरधाम में पदस्थ प्राचार्य को अपूर्ण कैशबुक एवं अन्य दस्तावेजों को 10 दिवस के भीतर पूर्ण कर संचालनालय को सूचित किये जाने हेतु निर्देशित किया जाना उचित होगा है।

देखे नीचे आदेश



















Next Story