Chhattisgarh News: बाॅयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या, अवैध संबंध की हो गई थी जानकारी, छुटकारा पाने पत्नी ने पति को मार डाला...
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर में पति की हत्या करने वाली आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों ने पहले मृतक को शराब पिलाई, फिर हत्या कर लाश को झाडियों में छुपा दिया था।

Chhattisgarh News: मोहला-मानपुर। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी, फिर लाश को झाड़ियों में छिपा दिया था। आरोपी महिला ने खुलासा किया कि प्रेमी के साथ अवैध संबंध की जानकारी पति को हो गई थी। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होता था। पति से छुटकारा पाने के लिए महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर इस पूरे घटना को अंजाम दिया था।
दरअसल, 17 अप्रैल को थाना मोहला के ग्राम बिरझूटोला में रोहित सलामें के खेत में एक शव मिला था। मृतक की पहचान संजू उर्फ संजीव कुमार मांझी ग्राम उरझे थाना मानपुर जिला मोहला मानपुर के रूप में की गई। पुलिस ने अपराध धारा 103(1), 238 बीएनएस दर्ज कर जाँच शुरू की।
मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल घटना स्थल पर पुलिस की टीम पहुंची। संदेहियो से पूछताछ किया गया। जाँच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक की पत्नी और गांव के युवक युगल के साथ छः माह से प्रेम संबंध था। मृतक संजू उर्फ संजीव कुमार मांझी को पता चलने पर अपनी पत्नी से मारपीट करता था। संदेही युवक और मृतक की पत्नी को हिरासत में लिया गया। कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल की। दोनों ने बताया कि दोनों के प्रेम संबंध का पता चल गया था। इसी बात को लेकर मृतक अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा करता था।
इस बात से परेशान मृतक की पत्नी और प्रेमी युगल कुमार कुंजाम ने जान से मारने की योजना बनाई। 13 अप्रैल को युगल अपने दोस्त धर्मेन्द्र के साथ मिलकर रात करीबन 2 से 2.30 बजे के बीच संजीव को शराब पिलाने आमाडुला से बोगाटोला जाने वाली सड़क पर बने पुल के पास लाया। यहां पर तीनों ने जमकर शराब पी। उसी दौरान नशा चढ़ने पर संजीव बोला कि तुम मेरी पत्नी से मिलने आये हो कहकर गाली गलौच करने लगा।
आरोपियों ने मृतक संजू के गले में रखे गमछा से गला घोटकर हत्या कर दिए। युगल और धर्मेन्द्र, संजीव को उठाकर सड़क से करीबन आधा से एक किमी दूर खेत के किनारे झाड़ी से छिपा दिए थे। आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है।