Chhattisgarh News: शिक्षक गिरफ्तार: लिवइन में रह रही गर्लफ्रेंड को उतारा मौत के घाट, फिर पेट्रोल डालकर लगा दी थी आग
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में महिला की अधजली मिली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में हाईस्कूल के शिक्षक और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शिक्षक की मृतिका प्रेमिका थी।

Chhattisgarh News: कोरबा। छत्तीसगढ़ की कोरबा पुलिस ने प्रेमिका की हत्या के आरोप में एक शिक्षक समेत दो को गिरफ्तार किया है। आरोपी शिक्षक ने ही महिला की हत्या की थी, फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए पेट्रोल डालकर आग लगा दिया था। घटना पाली थाना क्षेत्र की है।
जानिए घटनाक्रम
दरअसल, 3 मार्च को पाली थाना क्षेत्र के गिधराईलमाड़ा पहाड़ किनारे महिला की अधजली लाश मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और धारा 194 बीएनएस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच और साक्ष्यों के आधार पर मृतिका की पहचान थाना कोरबा के ग्राम लाद निवासी शशिकला पुलस्त के रूप में की गई। पुलिस ने युवती की अंगूठी और ब्रेसलेट के आधार पर उसकी पहचान की थी।
इधर, पुलिस पूछताछ में पता चला कि शशिकला वर्ष 2018 से आरोपी मिलन दास महंत के साथ रह रही थी। पुलिस ने बिना देरी किये संदेही मिलन दास को हिरासत में लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। आरोपी ज्यादा देर तक पुलिस को गुमराह नहीं कर पाया और हत्या करने की बात कबूल किया। आरोपी ने बताया कि वो हाईस्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ था और मृतिका शशिकला उसकी प्रेमिका थी। मृतिका उसके साथ ही रह रही थी। शशिकला उससे आये दिन पैसों की मांग करती थी, नहीं देने पर धमकी देती थी। इस बात से परेशान होकर उसने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर हत्या करने की साजिश रची।
28 फरवरी की रात करीब 11-12 बजे के बीच ड्राइवर के साथ मिलकर शशिकला की गमछे से गला दबाकर हत्या कर दिया। फिर शव को ठिकाने लगाने अपनी स्काॅर्पियों में डालकर बगदरा जंगल ले गये। यहां पर शव के उपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिये। घटना के बाद दोनों आरोपी अपने-अपने घर आ गये। पुलिस ने मामले में शिक्षक मिलन दास और उसके ड्राइवर सावन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मृतिका के भाई अशोक गोड़ ने मीडिया को बताया कि लगभग छह साल उसकी बहन की शादी हुई थी। शादी के 15 दिन के अंदर ही शशि ससुराल छोड़कर मायके चली आई। इसे बाद महिला अपने पूर्व प्रेमी शिक्षक मिलन दास से मुलाकात की। और उसी के साथ किराये के मकान में रहने लगी थी।