Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Naxalite Encounter: अबूझमाड़ में मारे गए पांचों नक्सलियों की हुई पहचान, 21 लाख का इनाम था घोषित

Chhattisgarh Naxalite Encounter: अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सल अभियान में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है। चार जनवरी को दंतेवाड़ा,नारायणपुर, बस्तर,कोंडागांव की डीआरजी और एसटीएफ ने संयुक्त अभियान चलाया था

Chhattisgarh Naxalite Encounter: अबूझमाड़ में मारे गए पांचों नक्सलियों की हुई पहचान, 21 लाख का इनाम था घोषित
X

Naxal Attack 

By Neha Yadav

Chhattisgarh Naxalite Encounter: अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सल अभियान में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है। चार जनवरी को दंतेवाड़ा,नारायणपुर, बस्तर,कोंडागांव की डीआरजी और एसटीएफ ने संयुक्त अभियान चलाया था जिसमें पांच नक्सलियों को मार गिराया था। आज उनकी शिनाख्ति कर पुलिस ने जानकारी दी है।

पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय द्वारा बताया गया कि दंतेवाड़ा,नारायणपुर,सीमावर्ती क्षेत्र जंगल पहाड़ी में प्रतिबंधित माओवादियों संगठन सीपीआई ( एम)के सदस्य, माड़ डिवीजन कमेटी, पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 एवं इंद्रावती एरिया कमेटी इत्यादि के शीर्ष नक्सलियों के आसूचना पर नक्सल विरोधी अभियान पर संयुक्त पार्टी निकली थी।। पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार द्वारा जानकारी दी गई कि नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 3 जनवरी को संयुक्त सुरक्षाबलों की पार्टी को शीर्ष माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना किया गया था। चार जनवरी को दोपहर साढ़े तीन बजे ग्राम गट्टाकाल के जंगल पहाड़ में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जो देर रात तक चलती रही।

फायरिंग बंद होने पर सभी टीमों द्वारा सर्च करने पर दो महिला एवं तीन पुरुष माओवादी कुल पांच सशस्त्र माओवादियों का शव बरामद हुआ। मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों में देवसिंह पीपीसीएम, पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के सदस्य दिनेश, सुमति उर्फ कमला उर्फ कविता, सुकमति सभी पांच– पांच लाख के ईनामी और महेश उर्फ लच्छू पुगांटी गट्टाकाल मिलीशिया कमांडर एक लाख ईनामी नक्सली शामिल है।

मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों के नाम, पद व पता:–

1. नाम- देवसिंह, पद- पी.पी.सी.एम. प्लाटून नम्बर 32 सदस्य, (05 लाख ईनामी) पता- जिला बीजापुर ।

2. नाम- दिनेश, पद- पी.पी.सी.एम. प्लाटून नम्बर 32 सदस्य, (05 लाख ईनामी) पता- दक्षिण बस्तर।

3. नाम- सुमती उर्फ कमला उर्फ कविता, पद- पी.पी.सी.एम. प्लाटून नम्बर 32 सदस्य, (05 लाख ईनामी) पता- करांचा तहसील अहेरी जिला गढ़चिरौली, महाराष्ट्र।

4. नाम- सुकमती, पद- पी.पी.सी.एम. प्लाटून नम्बर 32 सदस्य, (05 लाख ईनामी) पता- जिला बीजापुर।

5. नाम- महेश उर्फ लच्छू पुंगाटी, पद- गट्टाकाल मिलिशिया कमाण्डर, (01 लाख ईनामी) पता- मेटावाड़ा।

बरामद हथियार/सामाग्री:–

1. एके-47 - 01 नग एवं 20 नग राउण्ड और मैग्जीन 02 नग।

2. एसएलआर - 02 नग एवं 35 नग राउण्ड और मैग्जीन 04 नग।

3. 8 एम.एम रायफल - 01 नग एवं 07 नग राउण्ड और मैग्जीन 08 नग।

4. 12 बोर रायफल 01 नग।

5. भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि द्वारा बताया गया कि प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादियों संगठन के पास अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा और कोई विकल्प नही बचा है इसलिए माओवादी संगठन से अपील है कि वे तत्काल हिंसात्मक गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्य धारा में जुडे़ अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे l

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story