Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 14 नक्सलियों को किया ढेर, मुठभेड़ अब भी जारी
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में नक्सली मुठभेड़ जारी है. बीजापुर और सुकमा जिलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. जवानो ने 14 नक्सलियों को मार गिराया है.

CG Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में नक्सली मुठभेड़ जारी है. बीजापुर और सुकमा जिलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सुकमा में सुरक्षाबलों को नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी (Sukma Naxalite Encounter) मिली है. जवानो ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है. जबकि बीजापुर में 2 नक्सली को ढेर कर दिया है.
सुकमा में 12 नक्सली मारे गए
जानकारी के मुताबिक़, सुकमा जिले में किस्टाराम के जंगलों में मुठभेड़ चल रही है. शनिवार सुबह किस्टाराम इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया था. इस द्वौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी. इस मुठभेड़ में जवानो ने 12 नक्सली ढेर कर दिए. साथ ही मौके से AK-47, INSAS जैसे ऑटोमैटिक हथियार जब्त कर लिए हैं. इस सम्बन्ध में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया यही.
बीजापुर में दो नक्सली ढेर
वहीँ, दूसरी मुठभेड़ बीजापुर जिले के दक्षिण क्षेत्र की है. दक्षिण क्षेत्र में सुबह करीब 5 बजे से नक्सलियों और डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) जवानों के बीच मुठभेड़ चल रही है. शनिवार सुबह से नक्सलियों और जवानों के बीच रुक रुक गोलीबारी चल रही है. इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.
जानकारी के मुताबिक़, सुरक्षाबलों को नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान सुबह करीब सुबह 5 बजे मुठभेड़ शुरू हो गयी. जो रुक रुककर अब भी जारी है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. दो नक्सली मारे गए हैं. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
