Chhattisgarh Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में फटेंगे बादल, होगी झमाझम बारिश, ओरेंज अलर्ट जारी...
छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय होने से प्रदेश के कुछ जिलों मेें पिछले 24 घंटे से झमाझम बारिश हो रही है। अंबिकापुर, जशपुर में जोरदार बारिश बीते गुरूवार को हुई। बारिश से एक तरफ जहां किसानों के चेहरे पर खुशी है तो दूसरी तरफ जल भराव की स्थिति भी बन गई है।

Chhattisgarh Monsoon Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग समेत कई जिलों में मानसून एक्टिव है। मानसून के सक्रिय होने से सरगुजा संभाग में जमकर बारिश हो रही है। बारिश की वजह से स्थानीय नदियां, नहर, नाले उफान पर है। कई जिलों में पूरी रात रूक-रूककर बारिश हुई। साथ ही जशपुर और बलरामपुर के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई है।
इधर, राजधानी रायपुर में भी पिछले दो दिनों से बादल छाये हुये हैं। हालांकि लोग उमस वाली गर्मी से परेशान जरुर है। आसमान में बदली है, लेकिन पानी नहीं गिरने से लोग उमस वाली गर्मी से परेशान हैं। ऐसा ही हाल दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, धमतरी का है। इन जिलों में भी मौसम तो बना हुआ है, लेकिन बारिश नहीं हो रही है।
रायपुर मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के अधिकांश जिलोें में आज आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश हो सकती है। वैज्ञानिकों ने कहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान सरगुजा संभाग में झमाझम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर में आज आंधी-तूफान और बिजली के साथ हैवी रैन हो सकती है।
वहीं, बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे के दौरान रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर समेत बाकी 30 जिलों मेें रूक-रूक कर बारिश हो सकती हैं। रायपुर में आज गरज चमक के साथ वर्षा हाने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों ने क्या कहा, जानिए
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, मानसून की उत्तरी सीमा 25.0°N/60.0°E, 25.0°N/65.0°E, 25.5°N/70.0°E, बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर, ग्वालियर, खजुराहो, सोनभद्र, बलिया, 28.0°N/83.5°E और 30.5°N/81.5°E से होकर गुज़र रही है।
पूर्वोत्तर झारखंड और उससे सटे पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र में बना कम दबाव का क्षेत्र 19 जून 2025 को 0830 बजे IST पर उसी क्षेत्र में बना हुआ है। इससे जुड़ा ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।
एक पूर्व-पश्चिम गर्त दक्षिण पंजाब से दक्षिण असम तक पूर्वोत्तर राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश पर चक्रवाती परिसंचरण से होकर गुजर रहा है और चक्रवाती परिसंचरण झारखंड और समीपवर्ती गंगीय पश्चिम बंगाल पर समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर सुचिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।
तापमान
आज अंबिकापुर में 27.6, बिलासपुर 30.7, दंतेवाड़ा 29.3, दुर्ग 36.2, जगदलपुर 28.7, कांकेर 27.7, कोरिया 30.4, लखनपुर 29.3, पेंड्रा 29.8, रायपुर-लालपुर 30.7, रायपुर माना 30.6, राजनांदगांव वेवीके 30.4, राजनांदगांव 31.0 ।
