Begin typing your search above and press return to search.

CG Me Aaj Ka Mausam: छत्तीसगढ़ में मौसम का दिखेगा रौद्र रुप! अगले 48 घंटों में बढ़ने वाली है बारिश की रफ्तार, जाने छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के मौसम का हाल

Chhattisgarh Me Aaj Ka Mausam: रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव जारी है। कभी गर्मी और उमस तो कभी हल्की से भारी बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे में बारिश की रफ्तार बढ़ने की संभावना जताई है। तो चलिए जानते हैं आज छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों का मौसम कैसा रहेगा?

छत्तीसगढ़ में मौसम का दिखेगा रौद्र रुप! अगले 48 घंटों में बढ़ने वाली है बारिश की रफ्तार, जाने छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के मौसम का हाल
X
By Chitrsen Sahu

Chhattisgarh Me Aaj Ka Mausam: रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव जारी है। कभी गर्मी और उमस तो कभी हल्की से भारी बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे में बारिश की रफ्तार बढ़ने की संभावना जताई है। तो चलिए जानते हैं आज छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों का मौसम कैसा रहेगा?

अगले 48 घंटे में बढ़ेगी बारिश की रफ्तार

मौसम विभाग (IMD) की माने तो छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे में बारिश की रफ्तार बढ़ने वाली है। जिसकी वजह से 13 अगस्त को छत्तीसगढ़ के एक से दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा गरज-चमक के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने लोगों को सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी है।

हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज सोमवार को छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बता दें कि हफ्ते भर से छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधि में कमी देखने को मिली है। जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ में लोगों को गर्मी और भारी उमस का सामना करना पड़ रहा है। तेज धूप की वजह से लोगों का हाल बेहाल हो गया है।

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र

मौसम विभाग (IMD)के मुताबिक, उत्तर पश्चिम और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र बनने की वजह से छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में 13 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। जिसकी वजह से लोगों को न सिर्फ गर्मी से राहत मिलेगी बल्की उमस से भी राहत मिलेगी। हफ्ते भर से छत्तीसगढ़ वासियों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है।

आकाशीय बिजली से बचने के उपाय

  • खुले मैदान में न जाएं।
  • तालाब के पास न जाएं।
  • पेड़ों और खंबों से दूर रहें।
  • मोबाइल और वाहन चलाते समय सावधान रहे।
Next Story