छत्तीसगढ़ में भीषण हादसाः पाचं दोस्तों की मौत, रायपुर से मैनपाट निकले थे घूमने, तेज रफ़्तार ट्रक ने मारी टक्कर, एयर बैग खुला...
Chhattisgarh:रायपुर से घूमने निकले युवकों की कार को तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक आपस में दोस्त थे और घूमने के लिए बीते शनिवार को निकले थे। इस दौरान तेज रफ़्तार ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी।
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में भीषण सड़क हादसे में पांच दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उदयपुर थाना क्षेत्र के एनएच-130 का है। रायपुर से पांच दोस्त घूमने के लिए मैनपाट जा रहे थे। इसी बीच सामने से आ रही तेज रफ़्तार ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गये। घटना के बाद कार के अंदर सभी एयरबैग खुल गये थे, लेकिन किसी की भी जान नहीं बच सकी।
दरअसल, ये पूरा मामला उदयपुर थाना क्षेत्र के गुमगा का है। रायपुर चंगोराभाटा के रहने वाले पांच युवक बीते शनिवार को घूमने के लिए जगदलपुर निकले, लेकिन अचानक रास्ते में प्लानिंग चेंज कर सभी सरगुजा के मैनपाट जाने लगे। आज सुबह 5 बजे उदयपुर के गुमका एनएच-130 पर पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी कार को सामने आ रही तेज रफ़्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल उदयपुर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, एक युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। मरने वालों में चंगोराभाटा निवासी राहुल, संजू, दिनेश सहित पांच युवक है। दो मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। उदयपुर पुलिस दोनों की पहचान कर रही है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दे दी है। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बताया ये भी जा रहा है कि सड़क में घना कोहरा होने के चलते कार चालक को सामने से आ रही ट्रक नहीं दिखी और तेज रफ़्तार ट्र्क से कार जा टकराई। हादसे के बाद सभी मृतकों को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया।
इधर, इस घटना के बाद ट्रक को छोड़कर ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। फिलहाल मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।