Begin typing your search above and press return to search.

CG News: छत्तीसगढ़ में 16 हजार NHM कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, बंद होंगी आपात सेवाएं

NHM Karmchari Anishchit Kalin Hadtal Par: रायपुर: छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के 16 हजार से ज्यादा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी में है। सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारियों ने 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।

छत्तीसगढ़ में 16 हजार NHM कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, बंद होंगी आपात सेवाएं
X
By Chitrsen Sahu

NHM Karmchari Anishchit Kalin Hadtal Par: रायपुर: छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के 16 हजार से ज्यादा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी में है। सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारियों ने 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।

आपातकालीन सेवाओं को भी बंद रखने का निर्णय

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारियों के प्रमुख मांगों में अनुकम्पा नियुक्ति, संविलियन, नियमित भर्ती में आरक्षण, स्थानांतरण नीति, 27 प्रतिशत लंबित वेतन वृद्धि, ग्रेड पे निर्धारण और मेडिकल के साथ ही अन्य अवकाश शामिल है। स्वतंत्रता दिवस तक सरकार ने उनकी मांगों पर कोई भी ध्यान नहीं दिया है, जिससे नाराज होकर अब उन्होंने 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को भी पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारियों ने चेतावनी

छत्तीसगढ़ के 16 हजार से ज्यादा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारी 18 अगस्त से काम और कलम बंदकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। इसी के साथ ही उन्होंने आपातकालीन सेवाओं को भी पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया है। इस मामले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारी पहले ही शासन को इससे अवगत करा चुके हैं। कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि तत्काल हमारी मांगों को अमल में लाई जाएं अन्यथा हम अनिश्चितकालीन हड़ताल करने पर बाध्य है।

सरकार को 15 अगस्त तक का दिया था अल्टीमेटम

बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारियों ने अनुकम्पा नियुक्ति, संविलियन, नियमित भर्ती में आरक्षण, स्थानांतरण नीति, 27 प्रतिशत लंबित वेतन वृद्धि, ग्रेड पे निर्धारण और मेडिकल समेत अपनी 10 सूत्रिय मांगों को लेकर सरकार को 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद भी उनकी मांगों पर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया। वहीं अब छत्तीसगढ़ के 16 हजार से ज्यादा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारी 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को तैयार है।



Next Story