Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ कैबिनेट विस्तार: राजेश अग्रवाल, गजेंद्र यादव और खुशवंत साहेब कल बनेंगे मंत्री, पढ़िए तीनों विधायकों का प्रोफाइल

Sai Cabinet Expansion : छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल का विस्तार, कल तीन नए चेहरे मंत्री पद की शपथ लेंगे। जानिए कौन हैं विधायक राजेश अग्रवाल, गजेंद्र यादव और खुशवंत दास साहेब।

छत्तीसगढ़ कैबिनेट विस्तार: राजेश अग्रवाल, गजेंद्र यादव और खुशवंत दास कल बनेंगे मंत्री, पढ़िए तीनों विधायकों का प्रोफाइल
X
By Ragib Asim

CG Sai Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ की राजनीति में कल एक नया इतिहास बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मंत्रिमंडल का पहला विस्तार होने जा रहा है। अब तक कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत कुल 11 मंत्री थे, लेकिन कल तीन नए चेहरे शपथ लेने के साथ ही यह संख्या बढ़कर 14 हो जाएगी। दिलचस्प बात यह है कि तीनों ही विधायक पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं और पहली ही पारी में उन्हें मंत्री पद का मौका मिलने जा रहा है।

कौन हैं नए मंत्री बनने वाले चेहरे?

मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों में अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल, दुर्ग शहर से गजेंद्र यादव और आरंग से खुशवंत साहेब का नाम शामिल है। ये तीनों ही विधायक हालिया विधानसभा चुनाव में बड़े नेताओं को हराकर चर्चा में आए थे।

राजेश अग्रवाल का प्रोफाइल

सरगुजा जिले की अंबिकापुर सीट से भाजपा विधायक राजेश अग्रवाल ने इस बार बड़ा करिश्मा कर दिखाया। कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए अग्रवाल ने अपने ही राजनीतिक गुरु और प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को पटखनी दे दी। हालांकि यह जीत बेहद रोमांचक रही क्योंकि वे सिर्फ 94 वोटों के अंतर से विजयी हुए।

व्यवसायिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले अग्रवाल मारवाड़ी समाज के लोकप्रिय चेहरा हैं। 2002 से राजनीति में सक्रिय अग्रवाल पहले उपसरपंच और फिर नगर पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके संघर्ष और ज़मीनी पकड़ ने ही उन्हें विधानसभा तक पहुंचाया।

गजेंद्र यादव का प्रोफाइल

दूसरे नए मंत्री बनने जा रहे हैं गजेंद्र यादव, जिन्होंने दुर्ग शहर से चुनाव लड़ा और कांग्रेस के दिग्गज नेता अरुण वोरा को शिकस्त दी। अरुण वोरा न सिर्फ सीटिंग MLA थे बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के बेटे भी हैं। गजेंद्र यादव ने शानदार जनसंपर्क और साफ-सुथरी छवि के बल पर जनता का भरोसा जीता और 48,697 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की। वे आरएसएस से जुड़े रहे हैं और भाजपा संगठन में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

खुशवंत साहेब का प्रोफाइल

आरंग से विधायक खुशवंत साहेब तीसरे चेहरे हैं, जिन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर मंत्री शिव डहरिया को मात देकर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी थी। 37 वर्षीय साहेब सतनामी समाज के धर्मगुरु गुरु बलदास गोसाई के बेटे हैं। समाज में उनकी गहरी पकड़ और सक्रियता ने ही उन्हें चुनाव में बढ़त दिलाई। उन्होंने 16,538 वोटों से यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

इन विधायकों को मंत्री पद देकर भाजपा ने एक तीर से कई निशाने साधे हैं, क्षेत्रीय संतुलन, जातीय समीकरण और नए चेहरों को बढ़ावा।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story