Chhattisgarh Liquor Scam: कवासी लखमा को जेल, शराब घोटाला मामले में कोर्ट ने 14 दिन के लिए भेजा जेल...
Chhattisgarh Liquor Scam:छत्तीसगढ़ में चर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा को कोर्ट ने 14 दिनों के लए जेल भेज दिया है। आज लखमा को ईडी ने कोर्ट में पेश किया था...

Kawasi Lakhma
Chhattisgarh Liquor Scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2161 करोड़ रूपये के शराब घोटाला मामले में कोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को जेल भेज दिया है। कवासी लखमा को ईडी ने गिरफ्तार किया था। ईडी की रिमांड खत्म होने पर आज उन्हें रायपुर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 14 दिनों की रिमांड पर पूर्व मंत्री को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अब 5 फरवरी को कवासी लखमा को कोर्ट में फिर से पेश किया जाएगा।
लखमा ने फैसले पर कहा...सरकार आदिवासियों की आवाज को बंद कर रही है। आदिवासियों की आवाज उठाने पर डबल इंजन की सरकार जेल में डाल रही है। जो हो रहा वो गलत है। करोड़ों रुपए मिलने की बात झूठी है। मेरे घर में एक रुपए, एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली है। 6-6 बार चुनाव जीता हूं। विधानसभा में मैंने सवाल उठाए। अंतिम सांस तक मेरी लड़ाई जारी रहेगी...
मालूम हो कि कवासी लखमा को ईडी ने 15 जनवरी को गिरफ्तार किया था। ईडी ने पूछताछ के लिए रिमांड मांगी थी, जिसके बाद पूर्व मंत्री को 7 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया गया था। रिमांड खत्म होने के बाद ईडी ने लखमा को आज दोपहर में कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का फैसला सुनाया है।