Chhattisgarh Lightning News: पंचायत सभा के दौरान 7 लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली, 1 की मौत, 6 की हालत गंभीर
Chhattisgarh Lightning News: सूरजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ (Surajpur Lightning Accident) रही है. पंचायत सभा के दौरान एक साथ 7 लोगों पर बिजली गिर गयी. इस हादसे में एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छह अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए.

Chhattisgarh Lightning News
Surajpur Lightning Accident: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों से लगातार आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. बदलते मौसम और तेज़ गर्जन के साथ बिजली गिरने से जान माल की हानि हो रही है. इसी बीच सूरजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ (Surajpur Lightning Accident) रही है. पंचायत सभा के दौरान एक साथ 7 लोगों पर बिजली गिर गयी. इस हादसे में एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छह अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना सूरजपुर ओड़गी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पाल केवला अगरिया पारा की है. पाल केवला गांव के पंचायत सभा में महतारी वंदना से जुडी समस्या को लेकर ग्रामीण पालकेवरा ग्राम पंचायत सचिव के पास पहुंचे थे. सभी पेड़ के नीचे खड़े थे तभी अचानक बिजली गिरी. और वहां मौजूद सभी लोग इसकी चपेट में आ गए.
इस घटना में 17 वर्षीय विजय चेरवा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छह लोग गम्भुर रूप से घायल हो गए. सभी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. सभी का इलाज जारी है. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों में तीन महिलाएं, एक बच्ची और दो अन्य ग्रामीण शामिल हैं. बताया जा रहा है घायलों को समय पर प्राथमिक उपचार नहीं मिल सका. जिसके बाद सभी को महतारी एक्सप्रेस 102 की मदद से कोरिया जिले के सोनहत अस्पताल पहुंचाया गया है. जहाँ सबका इलाज चल रहा है.
कोई बिजली की चपेट में आ जाये तो क्या करें
1. बिजली गिरने के बाद व्यक्ति का शरीर बिजली का झटका नहीं दे सकता। इसीलिए आप व्यक्ति को छू सकते हैं और उसकी मदद भी कर सकते हैं. मन में उसे छूकर खुद चपेट में आने का डर या झिझक न रखें.
2. एक से अधिक लोगों पर बिजली गिरी हो, तो उस व्यक्ति की मदद सबसे पहले करनी चाहिए जिसकी सांस चलती हुई महसूस न हो रही हो.
3.अगर व्यक्ति सांस नहीं ले रहा है, तो उसे अपने मुंह से सांस दें.
4. बिजली गिरने से अक्सर व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ जाता है, यदि जानकारी रखते हैं तो प्राथमिक चिकित्सा दें या यथासंभव जल्दी मेडिकल हेल्प तलाशें.
