Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ को समधी के रूप में मिलेंगे एक बड़े हाइट के केंद्रीय मंत्री, बिलासपुर के रियल इस्टेट कारोबारी के बेटे से उनकी बेटी का रिश्ता तय...

Chhattisgarh News: देश के एक प्रभावशाली केंद्रीय मंत्री की बेटी का रिश्ता बिलासपुर के एक रियल इस्टेट कारोबारी के बेटे से तय हो गया है। याने बिलासपुर को एक बड़े परिवार की बहू मिलेगी, वहीं समधी के तौर पर एक केंद्रीय मंत्री भी।

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ को समधी के रूप में मिलेंगे एक बड़े हाइट के केंद्रीय मंत्री, बिलासपुर के रियल इस्टेट कारोबारी के बेटे से उनकी बेटी का रिश्ता तय...
X
By Radhakishan Sharma

Dharmendra Pradhan Daughter Marriage News: बिलासपुर। विद्याचरण शुक्ल के बाद पिछले 30 साल से छत्तीसगढ़ को केंद्र में कोई कैबिनेट मिनिस्टर नहीं मिला। अटलबिहारी बाजपेयी सरकार में डॉ0 रमन सिंह से लेकर दिलीप सिंह जूदेव और रमेश बैस राज्य मंत्री रहे। इसके बाद मनमोहन सिंह सरकार के आखिरी समय में चरणदास महंत को राज्य मंत्री बनाया गया था। नरेंद्र मोदी सरकार में विष्णुदेव साय राज्य मंत्री रहे और अब तोखन साहू राज्य मंत्री हैं।

अब खुशी की बात यह है कि छत्तीसगढ़ से भले ही पिछले तीन दशक से कोई केंद्र में कोई कैबिनेट मंत्री नहीं हुआ, मगर अब रिश्तेदारी में एक बड़े कद के केंद्रीय मंत्री मिलने वाला है। जिस कैबिनेट मंत्री की हम बात कर रहे हैं, उन्हें विरासत में राजनीति मिली है। उनके पिता भी केंद्रीय मंत्री रहे और अब उनके पुत्र नरेंद्र मोदी सरकार में महत्वपूर्ण विभाग का दायित्व संभाल रहे हैं। और कोई आश्चर्य की बात नहीं कि आने वाले समय में वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी न बन जाएं। आखिर, उनके नाम की अटकलें तो चल ही रही है।


केंद्रीय मंत्री हैं छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओड़िसा से ताल्लुकात रखने वाले धमेंद्र प्रधान। धमेंद्र प्रधान छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव भी रह चुके हैं। इसलिए, छत्तीसगढ़ की भौगोलिक, राजनीतिक और सियासी स्थिति से वाकिफ हैं।

धमेंद्र प्रधान की बेटी की शादी छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े शहर बिलासपुर के कारोबारी अमित शर्मा के बेटे से तय हो गई है। धमेंद्र प्रधान की बेटी अमेरिका में पढ़ाई की हैं। अमित शर्मा के बेटे भी बिलासपुर में 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद अध्ययन के लिए अमेरिका चले गए थे। वहां से इंजीनियरिंग करने के बाद वे हेवी पैकेज में एक बड़े मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रहे हैं। मेरठ के रहने वाले अमित शर्मा गौंड ब्राम्हण हैं। उनके पिता बिलासपुर के तत्कालीन वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड कंपनी में अफसर थे। रिटायरमेंट के बाद शर्मा परिवार बिलासपुर का बशिंदा हो गया है। बिलासपुर में उनका होटल और रियल इस्टेट का कारोबार है।

धर्मेंद्र प्रधान जीवनी (Dharmendra Pradhan Biography in Hindi)

  • नाम: धर्मेंद्र प्रधान
  • जन्म: 26 जून 1969, तालचेर, अंगुल जिला, ओडिशा
  • पिता: डॉ. देवेंद्र प्रधान (भाजपा के पूर्व सांसद)
  • माता: श्रीमती बसंत मंजरी प्रधान
  • जीवनसाथी: मृदुला प्रधान (विवाह – 9 दिसंबर 1998)
  • बच्चे: एक बेटा और एक बेटी
  • शिक्षा: एम.ए. (नृविज्ञान), उत्कल विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर

शिक्षा और प्रारंभिक जीवन

धर्मेंद्र प्रधान का जन्म एक राजनीतिक और सामाजिक परिवार में हुआ। बचपन से ही वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े। उन्होंने तालचर कॉलेज और उत्कल विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की।

  • राजनीतिक करियर की शुरुआत
  • 1983: एबीवीपी कार्यकर्ता के रूप में शुरुआत
  • 1985: तालचर कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए
  • 1995: एबीवीपी के राष्ट्रीय सचिव बने
  • 2000: ओडिशा विधानसभा चुनाव जीता
  • 2004: देवगढ़ से लोकसभा सांसद चुने गए

महत्वपूर्ण राजनीतिक पद

  • 2004–2009: लोकसभा सांसद
  • 2012–2018: राज्यसभा सांसद (बिहार)
  • 2018 से अब तक: राज्यसभा सांसद (मध्य प्रदेश)
  • 2014–2019: पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री
  • 2017–2021: कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री
  • 2019–2021: इस्पात मंत्री
  • 2021–वर्तमान: केंद्रीय शिक्षा मंत्री

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story