Begin typing your search above and press return to search.

Traffic Man Ko Rashtrapati Padak: छत्तीसगढ़ के ‘ट्रैफिक मैन’ महेश मिश्रा को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, 15 अगस्त को CM विष्णुदेव साय करेंगे सम्मानित

Traffic Man Ko Milega Rashtrapati Padak: बैकुंठपुर: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में नगर सेना में नायक के पद पर कार्यरत महेश मिश्रा ट्रैफिक मैन के नाम से मशहूर है। जिन्हें राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। 15 अगस्त को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर में ट्रैफिक मैन महेश मिश्रा को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित करेंगे।

Traffic Man Ko Rashtrapati Padak: छत्तीसगढ़ के ‘ट्रैफिक मैन’ महेश मिश्रा को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, 15 अगस्त को CM विष्णुदेव साय करेंगे सम्मानित
X
By Chitrsen Sahu

Traffic Man Ko Milega Rashtrapati Padak: बैकुंठपुर: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में नगर सेना में नायक के पद पर कार्यरत महेश मिश्रा ट्रैफिक मैन के नाम से मशहूर है। जिन्हें राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। 15 अगस्त को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर में ट्रैफिक मैन महेश मिश्रा को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित करेंगे।

आउट ऑफ टर्न प्रमोशन का भी मिलेगा लाभ

ट्रैफिक मैन महेश मिश्रा को राष्ट्रपति पदक के साथ ही आउट ऑफ टर्न प्रमोशन का भी लाभ मिलने वाला है। बता दें कि महेश मिश्रा पिछले 18 साल से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, इसलिए उन्हें ट्रैफिक मैन के नाम से भी जाना जाता है। इसी के साथ ही ट्रैफिक मैन महेश मिश्रा ने 500 से ज्यादा यातायात जागरुकता शिविर भी लगाए हैं। ऐसे ही जनहीत कार्यो के लिए उन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है।

सामाजिक काम के लिए जाने जाते हैं महेश मिश्रा

इतना ही नहीं ट्रैफिक मैन महेश मिश्रा का नाम साल 2022 में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है। ट्रैफिक मैन महेश मिश्रा वाहन चालकों को निशुल्क चशमा, हेलमेट और सड़कों पर गड्डों को भरने जैसे कई सामाजिक काम भी करते रहते हैं। इसलिए इस बार सिर्फ महेश मिश्रा का नाम ही राष्ट्रपति पदक के लिए चुना गया है।

पूरे जिले और समाज का सम्मान: महेश मिश्रा

राष्ट्रपति पदक का ऐलान होते ही ट्रैफिक मैन महेश मिश्रा ने कहा कि 'यह मेरा नहीं पूरे जिले और समाज का सम्मान है। यह पदक मुझे और ज्यादा ऊर्जा देगा कि मैं ट्रैफिक जागरुकता की इस मुहिम को और आगे बढ़ाऊं। छत्तीसगढ़ का यह बेटा अब देश के नक्शे पर ट्रैफिक मैन के नाम से चमकेगा।'

Next Story