Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: पेट दर्द की थी शिकायत, इंजेक्शन लगाने के बाद हो गया अबार्शन!

छत्तीसगढ़ के एक सरकारी अस्पताल में इलाज के नाम पर चिकित्सकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पेट दर्द की शिकायत पर महिला को परिजनों ने सिम्स में भर्ती कराया था। चिकित्सक ने इंजेक्शन लगाया। कुछ ही देर में गर्भवती महिला का अबार्शन हो गया। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

Bilaspur News: पेट दर्द की थी शिकायत, इंजेक्शन लगाने के बाद हो गया अबार्शन!
X
By Radhakishan Sharma

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बड़े सरकारी अस्पताल सिम्स में इलाज के नाम पर चिकित्सकों द्वारा लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। परिजनों ने गर्भवती महिला को पेट दर्द की शिकायत पर भर्ती कराया था। इंजेक्शन लगाने के बाद महिला का गर्भपात हो गया।

गर्भवती महिला कोटा करगीखुर्द की रहने वाली है। परिजनों की शिकायत के बाद सिम्स प्रबंधन ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

कोटा क्षेत्र के करगी खुर्द निवासी गिरजा साहू 5 माह से गर्भवती थ। पेट दर्द के साथ ब्लीडिंग होने की शिकायत पर उसे कोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बिलासपुर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स रेफर कर दिया था। परिजनों का आरोप है कि सिम्स में इलाज के दौरान उसे गलत इंजेक्शन लगा दिया गया, जिसकी वजह से उसका गर्भपात हो गया।

घटना के बाद परिजनों ने डॉक्टरों की लापरवाही की शिकायत सिम्स प्रबंधन से की है। सिम्स के एमएस डॉ. लखन सिंह ने इलाज में लापरवाही की बात से इंकार किया है। एमएस ने मामले की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।

Next Story