CG Me Aaj Ka Mausam: छत्तीसगढ़वासी जरा संभलकर! छत्तीसगढ़ के इन 7 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी, यहां हो सकती है भारी बारिश
Chhattisgarh Me Aaj Ka Mausam: रायपुर: छत्तीसगढ़ वासियों को अभी मौसम के बदलते मिजाज का सामना करना पड़ रहा है। कभी धूप-छाव तो कभी बल्की से भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने छत्तीसगढ़ के 7 जिलों मे गरज-चमक के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। वहीं बलरामपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। तो चलिए जानते हैं छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में आज मौसम कैसा रहेगा?

CG Me Aaj Ka Mausam
Chhattisgarh Me Aaj Ka Mausam: रायपुर: छत्तीसगढ़ वासियों को अभी मौसम के बदलते मिजाज का सामना करना पड़ रहा है। कभी धूप-छाव तो कभी बल्की से भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने छत्तीसगढ़ के 7 जिलों मे गरज-चमक के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। वहीं बलरामपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। तो चलिए जानते हैं छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में आज मौसम कैसा रहेगा?
छत्तीसगढ़ के इन 7 जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने आज शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है, उसमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, सरगुजा, कोरबा, रायगढ़, बलौदाबाजार, जशपुर और जांजगीर चांपा शामिल है। इसके अलावा मलरामपुर में भारी बारिश हो सकती है। वहीं अन्य जिलों का मौसम सामान्य रहेगा।
अगले चार दिन ऐसा रहेगा मौसम
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां गुरुवार रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। शुक्रवार सुबह भी रायपुर में कई जगहों पर बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD) की माने तो मध्य छत्तीसगढ़ में 4 अगस्त तक बारिश की गतिविधि में कमी देखने को मिलेगी। वहीं छत्तीसगढ़ के अन्य जगहों पर गरज-चमक के साथ ही सामान्य बारिश हो सकती है।
लोगों को सावधान रहने की अपील
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पिछले 48 घंटों में छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले को छोड़कर कहीं भी भारी बारिश दर्ज नहीं की गई है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों तक मौसम के इसी तरह से बने रहने की संभावना जताई है। लेकिन आज शुक्रवार को छत्तीसगढ़ 7 जिलों मे गरज-चमक के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की अपील भी दी गई है।
आकाशीय बिजली से बचने के उपाय
- खुले आसमान के नीचे न रहें।
- तालाब के पास से दूर रहें।
- वाहन चलाते समय सावधानी बरते।
- खंबों और पेड़ों से दूर रहें।
- जर्जर भवनों और मकानों से दूर रहें।
