Chhattisgarh IT Raid: छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, राजधानी समेत कई जिलों में छापेमारी, लोहा-कारोबारियों के 40 से अधिक ठिकानों पर चल रही जांच
Chhattisgarh IT Raid: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. रायपुर समेत कई जिलों में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह-सुबह कारोबारियों के ठिकाने पर छापा (Raipur IT Raid) मारा है.

IT Raid in Chhattisgarh: रायपुर: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. रायपुर समेत कई जिलों में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह-सुबह कारोबारियों के ठिकाने पर छापा (Raipur IT Raid) मारा है. दो से तीन प्रमुख कारोबारियों के घर और ऑफिस पर दबिश दी है.
40 - 50 ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश
जानकारी के मुताबिक़, आयकर विभाग की टीम ने रायपुर समेत कई जिलों में लोहा कारोबारियों और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा मारा है. टीम ने दो से तीन प्रमुख कारोबारियों के करीब 40 - 50 ठिकानों पर दबिश दी है. कारोबारियों के घर, ऑफिस और औद्योगिक प्लांट में जांच की जा रही है.
लेन देन से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही टीम
आयकर विभाग की टीम लेन देन से जुड़े सभी दस्तावेज खंगाल रही है. बताया जा रहा है ओम स्पंज के मालिक अरविंद और अमर अग्रवाल के ठिकानों पर कार्रवाई की गयी है. भटगांव स्थित वॉलफोर्ट के A-34 गोयल होम के यहाँ भी जाँच की जा रही है. इनपर आय के स्रोतों को छिपाने और कर चोरी का आरोप है. मौके पर 100 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं.
