Chhattisgarh: इस जिले में एक साल में 18 आधार केंद्रों के आईडी निरस्त, 10 निलंबित...
Chhattisgarh: यूआईडीएआई के निर्धारित दस्तावेज़ का उपयोग न किये जाने पर 18 आधार केंद्र संचालक पर आई.डी. निरस्त किये जाने की कार्यवाही की गई है.
बिलासपुर. कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई | जिसमें यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय हैदराबाद के प्रबंधक द्वारा जिले में आधार सेचुरेशन, 18 वर्ष से अधिक व्यक्तियों के आधार नामांकन के सम्बन्ध में तथा वर्तमान में जिले में संचालित आधार नामांकन केन्द्रों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई.
बैठक में 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों का आधार नामांकन किये जाने, 5 से 7 वर्ष आयु एवं 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्रदाय की गई |
जिले में जिला ई गवर्नेंस सोसाइटी बिलासपुर व चिप्स के माध्यम से 122, डाक विभाग के माध्यम 6,आईंपीपीबी के माध्यम से 2, सूडा के संगवारी परियोजना के माध्यम से 5, सीएससी के माध्यम से 23 आधार केंद्र संचालित किये जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त एक वर्ष में जिले में निरीक्षण उपरान्त यूआईडीएआई के निर्देशानुसार कार्य न किये जाने पर 10 आधार केंद्र संचालक को निलंबित किया गया है ।
यूआईडीएआई के निर्धारित दस्तावेज़ का उपयोग न किये जाने पर 18 आधार केंद्र संचालक पर आई.डी. निरस्त किये जाने की कार्यवाही की गई है.
इस महत्वपूर्ण बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं ई जिला प्रबंधक सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे |