Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Holiday List 2026: साल 2026 के लिए शासकीय अवकाश घोषित, इस साल मिलने वाली हैं इतनी छुट्टियां, देखिये हॉलीडे की पूरी लिस्ट

Chhattisgarh Holiday List 2026: छत्तीसगढ़ शासन की ओर से साल 2026 के लिए छत्तीसगढ़ में सामान्य और ऐच्छिक अवकाश के तिथियों की घोषणा कर (Chhattisgarh Holiday List 2026) दी गई है.

छत्तीसगढ़ शासकीय अवकाश लिस्ट 2026
X

छत्तीसगढ़ शासकीय अवकाश लिस्ट 2026 

By Neha Yadav

CG 2026 Holiday News: अब से बस दो महीने बाद ही नया साल आने वाला है. 2 माह बाद साल 2026 की शुरुआत हो जाएगी और नये साल 2026 में अवकाश के लिए निराश होना पड़ सकता है. छत्तीसगढ़ शासन की ओर से साल 2026 के लिए छत्तीसगढ़ में सामान्य और ऐच्छिक अवकाश के तिथियों की घोषणा कर (Chhattisgarh Holiday List 2026) दी गई है. इस साल अधिकतर त्यौहार रविवार को है. जिस वजह से छुट्टी की घोषणा नहीं की गयी है.

2026 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी- Chhattisgarh Holiday List 2026

विष्णु देव साय सरकार ने 2026 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा यह जारी किया गया है. जिसके अनुसार, इस बार 56 अवकाश ऐच्छिक अवकाश मिलेगा. जबकि 23 सामान्य अवकाश है. वहीँ, 16 सार्वजनिक अवकाश है. कुछ त्यौहार रविवार के दिन पड़ रहे हैं.

दीपावली और महाशिवरात्रि त्योहार रविवार को पड़ रहे हैं जिस वजह से इस दिन अवकाश घोषित नहीं किया गया है. इसके अलावा ऐच्छिक अवकाशों के दिन रविवार होने के कारण इन्हें ऐच्छिक अवकाश की उक्त सूची में शामिल नहीं किया गया है.

16 दिन सार्वजनिक अवकाश

लिस्ट के अनुसार, 16 सार्वजनिक अवकाश है गणतंत्र दिवस, होली, ईद-उल-फितर, महावीर जयंती, बैंको की वार्षिक लेखाबंदी, गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा, ईद-उल-जुहा (बकरीद) मोहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी), कृष्ण जन्माष्टमी, महात्मा गांधी का जन्म दिवस, दशहरा (विजयादशमी), गुरुनानक जन्म दिवस, क्रिसमस दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.

इस दिन ऐच्छिक अवकाश

नववर्ष दिवस, सावित्री बाई फुले जयंती, छेरछेरा पुन्नी/माता शाकंभरी जयंती, हजरत अली का जन्म दिवस, राजिम भक्तिन माता जयंती, विश्व हिन्दी दिवस, मकर संक्रांति/पोंगल, शहीद गैंदसिंह शहादत दिवस, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयंती, बसंत पंचमी/माँ परमेश्वरी जयंती, शब-ए-बारात, महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती, छत्रपति शिवाजी जयंती, होली (होलिका दहन), भाई दूज (होली), गुड़ी पाड़वा, चैट्रीचण्ड, वीरांगना अवंतिबाई का बलिदान दिवस, जमात-उल-विदा, गुहा निषादराज जयंती, हाटकेश्वर जयंती, धरती पूजा (खद्दी पर्व), श्रीमद् वल्लभाचार्य जयंती, वैशाखी, सेन जयंती, परशुराम जयंती, शंकराचार्य जयंती, छत्रसाल जयंती / महाराणा प्रताप जयंती, महेश नवमीं (ज्येष्ठ शुक्ल-9), वीरांगना दुर्गावती बलिदान दिवस, रथयात्रा, पारसी नववर्ष, नाग पंचमी, ओणम, हरछठ, पोला, गणेश चतुर्थी, विश्वकर्मा जयंती, नवाखाई, ढोल ग्यारस, अनंत चतुर्दशी, डॉ. सैय्यदना, साहब जी जन्मदिवस, प्राणनाथ जयंती, सर्व पितृमोक्ष अमावस्या, दशहरा (महाअष्टमी), दशहरा (महानवमी), महर्षि वाल्मिकी जयंती / महाराजा अजमोढ देव जयंती / टेकचन्द जी महाराज का समाधि उत्सव / कुवॉर पूर्णिमा "करम परब" (त्यौहार), करवाचौथ व्रत, दीपावली (दक्षिण भारतीय), दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा), भाई दूज (दीपावली), भगवान सहस्त्रबाहु जयंती, नामदेव जयंती, शहीद वीरनारायण सिंह बलिदान दिवस, गुरू तेगबहादुर का शहीदी दिवस, दत्तात्रेय जयंती को ऐच्छिक अवकाश है.

देखिये लिस्ट

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story