Begin typing your search above and press return to search.

CG News: छत्तीसगढ़ के ‘शिमला’ मैनपाट में पर्यटन एवं आवास विकास को मिलेगी नई गति, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल बनाएगा सर्वसुविधायुक्त पर्यटन–आवासीय परिसर

Mainpat Me Paryatan Awasiya Parisar: छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से विख्यात मैनपाट में पर्यटन विकास एवं पर्यटकों की सुविधाओं के विस्तार हेतु एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। कलेक्टर, सरगुजा (अंबिकापुर) द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के आदेश क्रमांक 04/अ-19/2025-26, दिनांक 14.01.2026 के अंतर्गत 4.80 हेक्टेयर (12 एकड़) भूमि अटल विहार योजना के लिए छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को आबंटित की गई है।

CG News: छत्तीसगढ़ के ‘शिमला’ मैनपाट में पर्यटन एवं आवास विकास को मिलेगी नई गति, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल बनाएगा सर्वसुविधायुक्त पर्यटन–आवासीय परिसर
X
npg.news
By Chitrsen Sahu

Mainpat Me Paryatan Awasiya Parisar: छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से विख्यात मैनपाट में पर्यटन विकास एवं पर्यटकों की सुविधाओं के विस्तार हेतु एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। कलेक्टर, सरगुजा (अंबिकापुर) द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के आदेश क्रमांक 04/अ-19/2025-26, दिनांक 14.01.2026 के अंतर्गत 4.80 हेक्टेयर (12 एकड़) भूमि अटल विहार योजना के लिए छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को आबंटित की गई है।

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भूमि पर प्राकृतिक वातावरण के अनुरूप सर्वसुविधायुक्त, बहुउपयोगी पर्यटन एवं आवासीय परिसर का निर्माण अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। इस परियोजना का उद्देश्य मैनपाट आने वाले पर्यटकों को गुणवत्तापूर्ण आवास एवं आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिससे क्षेत्र में पर्यटन तथा आवास को नई गति मिलेगी।

अध्यक्ष ने बताया कि यह निर्णय प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में, सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी एवं माननीय पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल के प्रयासों से हो पाया है। यह पहल मैनपाट में लगातार बढ़ रहे पर्यटकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए की गई है।

सिंहदेव ने बताया कि प्रस्तावित परिसर मे केरल की तर्ज़ पर आधुनिक वेलनेस सेंटर विकसित किया जाएगा, जिसमें प्राकृतिक पंचकर्म चिकित्सा, हर्बल स्पा एवं आयुष आधारित सुविधाएं उपलब्ध होंगी, पर्यटकों के लिए 24×7 क्लब हाउस की सुविधा रहेगी, जिसमें मिलेट्स कैफे, जिम, स्विमिंग पूल, किड्स प्ले एरिया, स्टीम बाथ तथा एंटरटेनमेंट ज़ोन शामिल होंगे, पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार के ट्री हाउस एवं कॉटेज का निर्माण किया जाएगा साथ ही इस परिसर के माध्यम से पर्यटकों को मैनपाट की स्थानीय संस्कृति, परंपरा एवं जनजीवन को नजदीक से देखने और अनुभव करने का अवसर मिलेगा।

अध्यक्ष ने कहा कि इस परियोजना से मैनपाट क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों में वृद्धि, तथा आवासीय एवं आधारभूत संरचना के विकासको गति मिलेगी। किफायती एवं गुणवत्तापूर्ण आवासीय सुविधाओं की उपलब्धता से पर्यटकों का ठहराव बढ़ेगा, जिससे हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को मजबूती मिलेगी और स्थानीय उद्यमिता को प्रोत्साहन प्राप्त होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि मैनपाट में प्रस्तावित यह परियोजना छत्तीसगढ़ राज्य में पर्यटन एवं आवास विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी और आने वाले समय में मैनपाट को एक प्रमुख राष्ट्रीय पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

मंत्री ओ.पी. चौधरी जी ने कहा मैनपाट छत्तीसगढ़ का विशिष्ट पर्यटन स्थल है। यहां पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आवास, वेलनेस और आधुनिक सुविधाओं का विकास अत्यंत आवश्यक है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा प्रस्तावित यह परियोजना पर्यटन, आवास और स्थानीय अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा देगी। यह पहल मैनपाट को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर सशक्त रूप से स्थापित करेगी।

राजेश अग्रवाल, पर्यटन मंत्री एवं विधायक अंबिकापुर ने बताया छत्तीसगढ़ में पर्यटन सुविधाओं के विस्तार की दिशा में यह एक सराहनीय कदम है। मैनपाट में आधुनिक पर्यटन एवं आवासीय परिसर के निर्माण से पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को मजबूती प्राप्त होगी। यह परियोजना राज्य के पर्यटन विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।”

रामकुमार टोप्पो, विधायक सीतापुर ने कहा मैनपाट क्षेत्र के लिए यह परियोजना अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। प्राकृतिक वातावरण के अनुरूप विकसित होने वाला यह आवासीय परिसर क्षेत्र के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”

अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अनुराग सिंह देव ने कहा छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा मैनपाट में विकसित किया जाने वाला यह परियोजना राज्य में पर्यटन एवं आवास विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी।

Next Story