Chhattisgarh First Drive-in Cinema : नवा रायपुर में शुरू होगा प्रदेश का पहला ड्राइव-इन मूवी थिएटर; अब अपनी कार में बैठकर लें फिल्म का आनंद, 21 दिसंबर को DDLJ से होगा भव्य आगाज
Chhattisgarh First Drive-in Cinema : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मनोरंजन जगत में एक ऐतिहासिक अध्याय जुड़ने जा रहा है। नवा रायपुर के शांत और खूबसूरत वादियों के बीच प्रदेश का पहला ड्राइव-इन मूवी (Drive-in Movie) थिएटर शुरू होने जा रहा है

Chhattisgarh First Drive-in Cinema : नवा रायपुर में शुरू होगा प्रदेश का पहला ड्राइव-इन मूवी थिएटर; अब अपनी कार में बैठकर लें फिल्म का आनंद, 21 दिसंबर को DDLJ से होगा भव्य आगाज
Chhattisgarh First Drive-in Cinema : रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मनोरंजन जगत में एक ऐतिहासिक अध्याय जुड़ने जा रहा है। नवा रायपुर के शांत और खूबसूरत वादियों के बीच प्रदेश का पहला ड्राइव-इन मूवी (Drive-in Movie) थिएटर शुरू होने जा रहा है, जो दर्शकों को सिनेमा देखने का एक ऐसा अंतरराष्ट्रीय अनुभव देगा जो अब तक केवल बड़े मेट्रो शहरों या विदेशों में ही देखने को मिलता था। एमएसएमई 'द फरेबिस' (The Farebis) द्वारा आयोजित यह अनूठा प्रयोग नवा रायपुर के सेंग लेक ग्राउंड में अपनी पहली झलक दिखाने के लिए तैयार है। यह न केवल छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है, बल्कि पर्यटन और मनोरंजन के क्षेत्र में एक नई क्रांति के रूप में देखा जा रहा है। इस आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण खुले आसमान के नीचे अपनी कार में बैठकर विशाल स्क्रीन पर फिल्में देखना है।
Chhattisgarh First Drive-in Cinema : छत्तीसगढ़ में इस तरह के पहले आयोजन की शुरुआत रविवार, 21 दिसंबर 2025 से होने जा रही है। खास बात यह है कि इस ऐतिहासिक शुरुआत के लिए बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों को चुना गया है। पहले शो के रूप में सदाबहार फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ) की स्क्रीनिंग होगी, जो अपनी रिलीज की 30वीं वर्षगांठ मना रही है। यह शो शाम 5.45 बजे शुरू होगा। वहीं, रात के दूसरे शो में रोमांस की एक और बड़ी फिल्म 'मोहब्बतें' का प्रदर्शन रात 10.25 बजे से किया जाएगा, जो अपने सिल्वर जुबली वर्ष (25 साल) में प्रवेश कर चुकी है। सितारों की छांव और लेक के किनारे ठंडी हवाओं के बीच इन क्लासिक फिल्मों को देखना दर्शकों के लिए किसी जादू से कम नहीं होगा।
Chhattisgarh First Drive-in Cinema : द फरेबिस की फाउंडर अनंता जायसवाल ने इस विजन को धरातल पर उतारा है। उनका मानना है कि छत्तीसगढ़ के लोगों को एक सुरक्षित, आधुनिक और पारिवारिक माहौल में मनोरंजन उपलब्ध कराना उनका मुख्य उद्देश्य है। इस ड्राइव-इन थिएटर की तकनीकी बारीकियां इसे बेहद खास बनाती हैं:
विशाल एलईडी वॉल: फिल्म की स्क्रीनिंग एक विशालकाय और हाई-डेफिनिशन एलईडी वॉल पर होगी, जिससे दिन ढलते ही पिक्चर क्वालिटी बेहद शानदार नजर आएगी।
यूनिक ऑडियो सिस्टम: भारत में पहली बार डबल ऑडियो सिस्टम का मॉडल पेश किया जा रहा है। दर्शक अपनी कार के एफएम (FM) रेडियो को एक निश्चित फ्रीक्वेंसी पर सेट करके कार के अंदर साउंड का आनंद ले सकते हैं।
सराउंड साउंड का विकल्प: यदि कोई दर्शक कार की खिड़कियां खोलकर बाहर के सराउंड साउंड का लुत्फ उठाना चाहता है, तो उसके लिए फ्लोर स्पीकर्स की भी बेहतरीन व्यवस्था की गई है।
मनोरंजन के साथ-साथ स्वाद का तड़का लगाने के लिए यहाँ खास इंतजाम किए गए हैं। अनंता जायसवाल के मुताबिक, दर्शकों को अपनी कार से बाहर निकलने की जरूरत नहीं होगी; उन्हें अपनी सीट पर ही लजीज चाइनीज और कॉन्टिनेंटल व्यंजनों के साथ-साथ हॉट एंड कोल्ड ड्रिंक्स सर्व किए जाएंगे। इसके लिए देश के नामचीन शेफ द्वारा एक विशेष मेनू तैयार किया गया है, जो इस मूवी एक्सपीरियंस को एक 'लक्जरी डेट' या 'फैमिली पिकनिक' में बदल देगा। यह न केवल युवाओं और कपल्स के लिए एक बेहतरीन डेटिंग डेस्टिनेशन साबित होगा, बल्कि परिवारों के लिए भी एक सुरक्षित पिकनिक स्पॉट बनेगा।
आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर को-फाउंडर मयंक वर्मा ने विस्तार से जानकारी साझा की है। दर्शकों की सुविधा के लिए एंट्री और एग्जिट के अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं। पहले शो के लिए गेट दोपहर 4.00 बजे खुलेंगे, जबकि दूसरे शो के लिए रात 9.15 बजे से प्रवेश शुरू होगा। सुरक्षा और अनुशासन को लेकर आयोजक बेहद गंभीर हैं।
सुरक्षा और नियम: पूरे परिसर में सुरक्षा गार्ड्स तैनात रहेंगे ताकि पारिवारिक माहौल बना रहे। किसी भी व्यक्ति को नशे की हालत में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
प्रशासनिक दिशा-निर्देश: प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए बाहर से खाने-पीने का सामान, ड्रिंक्स और पालतू जानवरों (Pets) को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
पारिवारिक वातावरण: शोर-शराबे से दूर एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया गया है ताकि महिलाएं और बच्चे बिना किसी संकोच के इसका आनंद ले सकें।
टिकटिंग की प्रक्रिया को बेहद सरल और पारदर्शी रखा गया है। इसके लिए स्थानीय टिकटिंग प्लेटफॉर्म 'Find Your Vibe' को पार्टनर बनाया गया है। बुकिंग की सबसे खास बात यह है कि फीस प्रति कार के आधार पर तय की गई है, जिसमें कार के अंदर बैठने वाले व्यक्तियों की संख्या की कोई सीमा नहीं है। साथ ही, टिकट की कीमत में ही जीएसटी और प्लेटफॉर्म फीस शामिल है, यानी दर्शकों को कोई भी छुपा हुआ अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। जो लोग ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर पाए हैं, उनके लिए ग्राउंड पर ही 'ऑन द स्पॉट' कैश और ऑनलाइन पेमेंट काउंटर भी बनाए गए हैं।
द फरेबिस ग्रुप की यह योजना केवल एक दिन के लिए सीमित नहीं है। आने वाले समय में हर वीकेंड और विशेष त्योहारों पर नवा रायपुर के इस लेक साइड ग्राउंड में इसी तरह की बेहतरीन फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। ग्रुप ने पहले ही बड़े आयोजनों का एक वार्षिक कैलेंडर तैयार कर लिया है, जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। नवा रायपुर का यह नया एंटरटेनमेंट विंडो छत्तीसगढ़ को पर्यटन के मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाएगा।
रायपुरवासियों के लिए यह अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी से ब्रेक लेने का एक सुनहरा अवसर है। लेक साइट की खूबसूरती, खुले आसमान के नीचे विशाल स्क्रीन, कार के अंदर पर्सनल स्पेस और बेहतरीन साउंड क्वालिटी का संगम इसे छत्तीसगढ़ का सबसे अनूठा इवेंट बनाता है। 21 दिसंबर की शाम नवा रायपुर के नाम होने वाली है, जहाँ यादों का एक नया सफर शुरू होगा।
