Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh: दो तहसीलदार, एक डिप्टी रजिस्ट्रार, 3 पटवारियों समेत 10 के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR का आदेश, जानिए क्या किया था षड़यंत्र

हमनाम होने का फायदा उठा निजी व्यक्ति की जमीन सरकारी अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर बेच दी गई। वास्तविक भूमि स्वामी ने इसकी शिकायत पुलिस से की पर कार्यवाही नही होने पर अदालत में परिवाद दर्ज किया। अब अदालत के आदेश से क्रेता–विक्रेता, 2 गवाहों, 3 पटवारी,2 तहसीलदार, एक उपपंजीयक के ऊपर आजीवन कारावास की धाराओं में अपराध दर्ज करने के आदेश अदालत ने दिया है।

Chhattisgarh: दो तहसीलदार, एक डिप्टी रजिस्ट्रार, 3 पटवारियों समेत 10 के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR का आदेश, जानिए क्या किया था षड़यंत्र
X
By Sandeep Kumar

Janjgir News: आपराधिक षडयंत्र कर हमनाम व्यक्ति को निजी जमीन का मालिक बता जमीन बिक्री कर दी गई। तहसीलदारों द्वारा प्रमाणीकरण करने के बाद उपपंजीयक ने जमीन की बिक्री करने पर रजिस्ट्री भी करवा दी। इसमें तीन पटवारियों की भूमिका भी रही। जमीन बिक्री की जानकारी मिलने पर वास्तविक जमीन मालिक ने अदालत में परिवाद दाखिल किया था। जिसके बाद अब अदालत के आदेश से अपराध दर्ज किया गया। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।

यहाँ पढ़ें पूरा मामला

चांपा ब्लॉक के ग्राम कुरदा में बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के निवासी संजय पांडे उम्र 47 वर्ष पिता बहोरन पांडे ने 15 डिसमिल जमीन निरंजन पिता भागवत प्रसाद पांडेय से खरीदी थी। यह जमीन कुरदा– सिवनी मेनरोड पर स्थित है। नामांतरण करवाने के बाद रेड पुस्तिका भी अपने नाम संजय पांडे ने बनवा रखा था। रोड ऊपर की बेशकीमती जमीन को देखकर गांव के ही संजय कुमार बरेठ पिता बहोरन लाल बरेठ की नियत खराब हो गई। उसने जमीन को खरीदे बिना ही हमनाम होने का फायदा उठा अपने नाम फर्जी ऋण पुस्तिका बनवा ली। इसके बाद इस जमीन को साहिल राज देवांगन को बेच दी।

इसके लिए उसने पटवारियों से मिली भगत कर जमीन अपने नाम करवा ली। संजय बरेठ ने खुद को संजय पांडे पिता बहोरन पांडे बताते हुए ऋण पुस्तिका क्रमांक पी 2441911 जारी कराया। जिसमे वर्ष 2015–16 के बी–1 मुताबिक खाता नंबर 2106 अंकित करवाया। जबकि ग्राम कुरदा में उस वर्ष 2106 तक खाता संख्या ही नहीं था। फर्जी ऋण पुस्तिका बनवाकर तत्कालीन हल्का पटवारी अरविंद साहू व तत्कालीन चांपा तहसीलदार डीएस उईके से हस्ताक्षर भी करवा लिया। इसके बाद संजय कुमार बरेठ ने उक्त भूमि को बिक्री करने के लिए पंचनामा, चौहद्दी तत्कालीन तहसीलदार सरस्वती बंजारे से आदेश करवाने के बाद तत्कालीन पटवारी भूषण मरकाम से सांठगांठ कर 20 मार्च 2017 को फर्जी दस्तावेज, स्थल पंचनामा तैयार करा कर खुद को संजय पांडे बता कर दो गवाहों संतोष देवांगन व अभय पांडेय द्वारा खुद को जमीन मालिक प्रमाणित करवाया। फिर जमीन बेच दी।

जब भूमि स्वामी संजय पांडे को अपनी जमीन बिकने की जानकारी हाथ लगी तब उन्होंने चांपा थाने समेत पुलिस के उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की। पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर उन्होंने अदालत में परिवाद दायर किया। परिवार में उन्होंने बताया कि हम नाम होने के आधार पर संजय बरेठ ने उनकी स्वामित्व की भूमि की बिक्री कर दी है। संजय बरेठ कुरदा का निवासी नही है। उसने अपने आधार कार्ड में कूटरचना करते हुए खुद को कुरदा निवासी बताया है। अदालत ने उसके निवासी होने की पुष्टि के लिए ग्राम सरपंच कोटवार व ग्राम वासियों से पंचनामा करवाया। पर आधार कार्ड भी फर्जी निकला। संजय पांडे ने इसमें राजस्व व पंजीयन अफसरों की भी मिलीभगत की बात बताई। जिसके बाद अदालत ने मामले के अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए है।

इनके खिलाफ हुआ अपराध दर्ज

विक्रेता संजय कुमार बरेठ, खरीददार साहिल देवांगन, गवाह संतोष देवांगन व अभय पांडेय, पटवारी, अरविंद साहू, पटवारी युवराज पटेल,पटवारी भूषण मरकाम, चांपा के तत्कालीन तहसीलदार रहे डीएस उईके, तहसीलदार सरवती बंजारे, चांपा के उपपंजीयक रहे विजय दिढ़तुडूक के खिलाफ धारा 120 बी,34,467,468,469,471 के तहत चांपा थाने में अपराध दर्ज किया गया है।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story