Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Crime News: जन्मदिन की पार्टी में किक मारने पर बवाल! दोस्तों ने ईंट-पत्थर मारकर बेरहमी से की दोस्त की हत्या

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के भिलाई से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ जन्मदिन की पार्टी ने खुनी रूप ले लिया. बर्थडे किक को लेकर इतना विवाद हुआ कि दोस्तों ने ही मिलकर अपने दोस्त की ईंट-पत्थर से कुचलकर (Bhilai Murder News) हत्या कर दी.

Chhattisgarh Crime News
X

Chhattisgarh Crime News

By Neha Yadav

Chhattisgarh Crime News: भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ जन्मदिन की पार्टी ने खुनी रूप ले लिया. बर्थडे किक को लेकर इतना विवाद हुआ कि दोस्तों ने ही मिलकर अपने दोस्त की ईंट-पत्थर से कुचलकर (Bhilai Murder News) हत्या कर दी.

क्या है मामला

मामला भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान रोशन कुमार उर्फ बेंद्रा(20) के रूप में हुई है. सोमवार की रात करीब 10 बजे रोशन कुमार अपने दोस्तों के साथ परिचित नकुल जायसवाल का 17वां जन्मदिन मनाने के लिए मरोदा स्टेशन कॉलोनी स्थित सरकारी स्कूल गया हुआ था. जन्मदिन की पार्टी में 10 से 12 दोस्त शामिल थे.

बर्थडे पार्टी के बाद विवाद

जन्मदिन की सेलिब्रेशन में सभी ने खूब खाया पिया और डांस किया. पार्टी में शराब भी पिया जा रहा था. सेलिब्रेशन के बाद सभी लोग बर्थडे बॉय को किक मारने लगे. इसी बीच रोशन की पार्टी में शामिल आकाश से कहासुनी हो गई. देखते देखते विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गयी. थोड़ी देर बाद आकाश और उसके साथियों ने रोशन को पकड़ लिया. फिर उसे जमीन पर गिराकर उसपे पत्थर और ईंट से हमला किया. हमले में उसे गंभीर चोट आयी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी. वारदात के बाद सभी फरार हो गए.

4 आरोपी गिरफ्तार

इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही नेवई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने 4 आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. जिसमे दो नाबालिग शामिल हैं. एक फरार है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

दूसरी तरफ इस घटना से स्कूल प्रबंधन पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं आखिर स्कूल परिसर में बच्चे कैसे पहुंचे और वहां शराब पार्टी भी हुई. स्कूल प्रबंधन द्वारा इस तरह की गतिविधियों पर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा है.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story