Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Cow Accident: नेशनल हाईवे पर फिर हादसा! तेज रफ्तार वाहन ने 15 गायों को कुचला, मौके पर पहुंचे कलेक्टर - एसपी

Chhattisgarh Cow Accident: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 15 गायों की मौत हो गई और तीन गाएं घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने बिलासपुर रायपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर कलेक्टर– एसपी ने पहुंच जाम खत्म करवाया।

Chhattisgarh Cow Accident:: नेशनल हाईवे पर फिर हादसा! तेज रफ्तार वाहन ने 15 गायों को कुचला,
X

Chhattisgarh Cow Accident

By Radhakishan Sharma

Chhattisgarh Cow Accident: मुंगेली l अज्ञात वाहन ने गायों को कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही 15 गौवंशों की मृत्यु हो गई एवं तीन अन्य गौ वंश घायल हो गए। घटना से नाराज ग्रामीणों ने मौके पर धरना प्रदर्शन कर दिया। सूचना मिलते ही कलेक्टर एसपी समेत प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर धरना खत्म करवाया। मामला सरगांव थाना क्षेत्र का है।

पथरिया विकासखंड के रायपुर– बिलासपुर मार्ग पर स्थित सरगांव के समीप बाजार चौक ग्राम किरना में एक अज्ञात वाहन ने गौवंशो को ठोकर मार दिया और फरार हो गया। दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 15 गायों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन गाएं घायल हो गई। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीण नाराज हो गए और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन के चलते रायपुर बिलासपुर मुख्य मार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लग गया।

सूचना मिलते ही कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ,जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय ,अपर कलेक्टर गिरधारी लाल यादव,पथरिया एसडीएम अजय कुमार शतरंज समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घायल पशुओं को तत्काल उपचार हेतु पशु चिकित्सा को की देखरेख में अस्पताल भेजा। वहीं मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कर उन्हें सरगांव के समीप निर्धारित स्थल पर दफनाया गया। प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश देकर धरना खत्म करवाया। दुर्घटना स्थल पर सड़क को सफाई करवा यातायात व्यवस्था बहाल की गई।

इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि घटना की विस्तृत जांच करवाई जा रही है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध कायम कर उसकी पतासाजी की जा रही है। मवेशी मालिकों का भी पता लगाया जा रहा है। कलेक्टर एवं एसपी ने इस संवेदनशील घटना को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु संबंधित विभागों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

Next Story